पांसे पहुुंचे ताप्ती सरोवर में श्रमदान करने, निकाला दो ट्राली मलबा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। मां ताप्ती ब्रिगेड मुलतापी द्वारा आयोजित ताप्ती स्वच्छता सप्ताह अभियान के तीसरे दिन मुलताई विधायक सुखदेव पांसे श्रमदान करने के लिए ताप्ती सरोवर पहुंचे। उनके साथ दर्जनों की संख्या में उनके समर्थकों ने भी लगभग तीन घंटे तक ताप्ती सरोवर में श्रमदान किया और दो ट्राली मलबा निकाला।
पिछले पांच सालों से ताप्ती बिग्रेड द्वारा ताप्ती सरोवर की सफाई के लिए सतत अभियान चलाया जाता हैै, जिसमें पांसे हर साल शामिल होते हैं और श्रमदान भी करते हैं। ताप्ती बिग्रेड के पवन पाठेकर, सौरभ कड़वे, ऋषभ पाटनकर आदि ने बताया कि पिछले तीनों दिनों से शुरू इस अभियान में लगातार लोग जुड़ रहे है।
इस अभियान को अब महाअभियान बनाया जाएगा। रविवार को विधायक पांसे के साथ कमल सोनी, सुमित शिवहरे, संतोष साहू, शिवकुमार माहोरे, बन्धु बारंगे, बबलू साहू, अखिलेश फुलवार ने श्रमदान किया। युवाओं ने बताया कि उक्त अभियान प्रति वर्ष चलाया जाता है, लगातार 5 वर्षों से चली आ रही स्वच्छता अभियान की परंपरा को ताप्ती भक्तो द्वारा इस वर्ष भी बनाये रखा। प्रति वर्ष किये जा रहे श्रमदान का सार्थक फल अब दिखाई देने लगा है।
श्रमदान से सरोवर धीरे धीरे प्रदूषण मुक्त हो रहा है, वही जलीय जीवों का मरना बन्द हुआ, गत वर्ष की तरह इस माह जल से दुर्गंध आना बंद हुआ, लोग सरोवर की स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए है, वहीं सरोवर व भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हुई है। युवाओं द्वारा लगातार इस अभियान को चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment