उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज का मामला, शिकायत करने पर मिल रही गॉव से बहिष्कृत करने की धमकी |
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
बालाघाट. जिले के बिरसा थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरिया में "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे" की तर्ज का मामला सामने आया है जहां ग्राम के उपसरपंच ने मीटिंग बिठाकर, जिनके खेत से सामान चोरी गया उनसे ही दंड के रूप में तीन-तीन हजार रु वसूल लिए ।
पीड़ित ने इसकी शिकायत की तो अब उसे गांव से बहिस्कृत करने की धमकी मिल रही है । दरअसल मामला यह है कि टोटल लॉक डाउन के दौरान यानि माह अप्रैल में गांव डोंगरिया के एक व्यक्ति गुहा राणा ने किसान गनपत पन्द्रे एवं अन्य तीन लोगों के खेत से पैरा चुरा लिया । जिसकी जानकारी गनपत को लगी तो उसने गुहा के घर जाकर "क्यों सालें पवार" तूने मेरे खेत से पैरा क्यों चुराया, ऐसा कह दिया ।
.
इस पूरे मामले पर अजाक्स एसपी रश्मि डाबर का कहना है कि उन्होंने बिरसा थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं । - रश्मि डाबर (एसपी,अजाक्स)
बस गनपत की यही गाली उसे भारी पड़ गई और पवार जाति बाहुल्य गांव के उपसरपंच पवन पटले ने सरपंच रामसिंह धुर्वे को बताए बगैर गांव वालों की मीटिंग बुलाई और चोरी के मामले का निराकरण करने के बजाय पीड़ित गनपत पन्द्रे और अन्य तीन लोगों पर तीन तीन हजार रुपयों का जुर्माना लगा दिया । उपसरपंच के मुताबिक गांव की ऐसी परम्परा रही है । पीड़ितों ने इसकी शिकायत बिरसा थाना और अजाक्स थाना बालाघाट में कर दी । अब पीड़ितों को शिकायत वापस लेने दबाव बनाया जा रहा है तथा गांव से बहिष्कृत करने की धमकी भी दी जा रही है ।
No comments:
Post a Comment