थाना शाहपुरा क्षेत्र के गोयल आनंद अपार्टमेंट के दारू पीकर गदर, गाली गलौज करने वाला चौकीदार गिरफ्तार |
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
गोयल आनंद अपार्टमेंट के चौकीदार पर गाली गलौज दारू पीकर गदर करने का प्रकरण दर्ज
भोपाल, आज गोयल आनंद अपार्टमेंट गुलमोहर का चौकीदार रवि मालवीय दारु के नशे में धुत होकर गोयल अपार्टमेंट के सड़क पर साढ़े 10 बजे रात को गजेन्द्र नामक युवक पर ईट पत्थर से हमला कर रहा था, गजेन्द्र ने अपने को बचाने के लिए जोर जोर से सीखे लगाई तो गजेन्द्र के माता पिता और भाई घटना पर पहुंचकर उसको बचाने लगे परंतु रवि मालवीय नशे में धुत सड़क से इंटे पत्थर फंसी के टुकड़े उठाकर गजेन्द्र को फेंक कर मारने लगा, गजेन्द्र अपनी जान बचाते हुए इधर उधर भाग रहा था, गजेन्द्र पर हमला को देखते हुए पत्रकार विनय डेविड ने घटना को रोकने की कोशिश की जिस पर नशे में धुत रवि चौकीदार ने विनय डेविड को भी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी और हमला कर दिया।
रवि दारू पीकर के आज शाम 6:00 बजे से कांपलेक्स के निवासी शर्मा के साथ ही बदतमीजी और धक्का-मुक्की की घटना किया, रवि लगातार 6:00 बजे से लोगों से विवाद करता रहा, इस आरोपी की घटना को लेकर पत्रकार विनय डेविड ने रवि मालवीय की शिकायत थाना शाहपुरा में की जिस पर थाना शाहपुरा ने रवि मालवीय के खिलाफ धारा 294 323 506 भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज कर थाना शाहपुरा के सब इंस्पेक्टर जयपाल बिल्लोरे ने आरोपी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रवि ने थाने के लॉकअप में भी में अपने आप को चोट मारने का प्रयास करता रहा और चिल्ला चोट करता रहा, खबर लिखे जाने तक आरोपी को पुलिस ने मेडिकल हेतु भेज दिया है।
रवि चौकीदार द्वारा कई बार गोयल आनंद दारू पीकर गदर और गाली गलौज किया जिससे रहवासी का जीना हराम हो गया था, परंतु कुछ रहवासियों ने उसे सर चढ़ा रखा था पहले भी रवि ने काम्प्लेक्स के कई निवासियों के साथ गाली गलौज झुमा झटकी और मारा पीटी की घटना को अंजाम दे चुका है परंतु कुछ तथाकथित लोगों द्वारा उसे संरक्षण देकर कांपलेक्स में नौकरी दिए हुए हैं जिनकी वजह से आज दिन में कॉन्प्लेक्स के निवासियों को मारा पीटी गाली गलौज करता रहता है।
वर्तमान में गोयल आनंद का कार्यभार श्रीमती बाथम द्वारा देखा जा रहा है इनको पूर्व में भी कई निवासियों ने शिकायत की थी कि चौकीदार को यहां से हटाया जाए परंतु उनके पति के साथ चौकीदार का याराना व साथ में दारु पीने के कारण संरक्षण दिये हुए हैं। बार-बार इस हरकतों से प्रताड़ित होने वाले रहवासियों ने सारी जानकारी थाना प्रभारी थाना शाहपुरा को उपलब्ध करा दी है।
No comments:
Post a Comment