तेंदूपत्ता का अवैध परिवहन करते दो आरोपियों को वन विभाग के गश्ती दल ने पकडा, एक हुआ फरार |
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
एक आरोपी ने तेंदूपत्तों के बोरों से लदी अपनी ही मोटर साईकिल को लगा दी आग
बालाघाट। वन परिक्षेत्र अधिकारी किरनापुर (सामान्य) के मार्गदर्शन मे वन विभाग के अमले की टीम ने तेंदूपत्ता का अवैध रूप से महाराष्ट्र राज्य की ओर ब्रिकी करने परिवहन करते हुए बीती रात्रि मे ग्राम वारा से बिनोरा मार्ग पर आरोपी रूपराम पिता झिंगनलाल बिसेन ग्राम बेलगांव निवासी एवं आरोपी तेजराम पिता पन्नालाल राहंगडाले को पकड़ा वही एक अन्य आरोपी ने अपनी मोटरसाईकिल को मौका ए स्थल पर छोड़कर वहां से फरार हो गया।
यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में 10ः30 बजे रूपराम बिसेन ग्राम बेलगांव निवासी एवं तेजराम पिता पन्नालाल राहंगडाले ग्राम रमगढ़ी निवासी तथा एक अन्य व्यक्ति के साथ अपनी-अपनी मोटरससाईकिलों मे तेंदूपत्तों से भरे बोदों को लादकर उसे बेचने महाराष्ट्र राज्य की ओर परिवहन कर रहे थे कि वारा से बिनोरा मार्ग पर रात्रि के समय वन विभाग के कर्मचारियों के रोस्टर अनुसार किए जा रहे गश्ती दल ने पकड़ लिया और पूछताछ की जा रही थी इसी दौरान आरोपी रूपराम ने अपनी मोटरसाईकिल से पेट्रोल पाईप से पेट्रोल गिराकर अपनी ही मोटरसाईकिल का आग के हवाले कर दिया।
जिससे तेंदूपत्ता के बोदों से लदी मोटरसाईकिल धू-धू कर जल गई।इसी बीच एक आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और वहां से फरार हो गया।वन अमले की टीम ने आरोपियों के पास से मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 10 ईबी 1787 तेंदूपत्तों से लदा बोद व मोटरसाईकिल क्रमांक एमएच 31 बी वाय 8733 तेंदूपत्ता से लदा बोद सहित दो आरोपी को पकड़कर उन्हें वन विभाग के कार्यालय लाया गया.
तेंदूपत्ता व्यापार विनियम अधिनियम ,1964 की धारा 5 के तहत कार्यवाही करते हुए पीओआर क्रमांक 16055/21 ,के तहत अपराध कायम कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।इस कार्यवाही मे डी सी वासनिक वन परिक्षेत्र अधिकारी किरनापुर सामान्य,के एल ध्रुर्वे,परिक्षेत्र सहायक किरनापुर,मेहबूब खान परिक्षेत्र सहायक बटामा,विवेक भौतेकर वनरक्षक,प्रेमजीत यादव वनरक्षक,मुकेश पंद्रे वनरक्षक,कुंदन कुशवाह वनरक्षक,विवेक बंसोड़ वनरक्षक सहित अन्य कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।
गश्ती दल ने तेंदूपत्ता का अवैध परिवहन करते दो आरोपियों का पकड़ा-रेंजर डी सी वासनिक (फोटो)
मामले के संदर्भ मे वन परिक्षेत्र अधिकारी किरनापुर (सामान्य) डी सी वासनिक ने जानकारी मे बताया कि ग्राम बेलगांव का आरोपी रूपराम बिसेन अपने साथियों के साथ मोटरसाईकिल से तेंदूपत्ता का अवैध परिवहन कर रहा था जिसे रात्रि गश्ती दल ने पकड़ा।इसी बीच आरोपी रूपराम बिसेन ने अपनी मोटरसाईकिल जला दी।इसी दौरान एक आरोपी फरार हो गया। अमले द्वारा दोनो आरोपियों को पकड़कर किरनापुर लाया गया और मामले मे अपराध कायमी कर आरोपियों को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
No comments:
Post a Comment