कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बारहवीं बोर्ड के परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजर का करवाया छिड़काव |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा - मुख्य नपाधिकारी सतीश मटसेनिया व नोडल अधिकारी बसंत रघुवंशी के निर्देशन में नपा स्वच्छता अधिकारी कन्हैया लाल जी चौहान सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे के मार्गदर्शन में हुआ सेनिट्राइज का स्प्रे नोवल-19 कोरोना वायरस के बचाव के लिए 9 शहर के परीक्षा केंद्रों पर किया गया ।
मुख्य नपा अधिकारी सतीश मटसेनिया जी ने बताया कि 12 कक्षा की 9 जून से परीक्षा होना है जिसके लिए मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने शहर में आठ परीक्षा केंद्र चिन्हित किये है जिसमे शासकीय बालक उ मा विद्यालय, शा कन्या विद्यालय, मदर मेरी ,ए गोश दीप विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, भारत कामर्स विद्यालय, मारुति विद्यालय, आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल में नपा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेनेटाइज किया ।
No comments:
Post a Comment