16 वर्षीय कोरोना पाजेटिव किशोर स्वस्थ्य होकर लौटा स्वास्थ्य महकमें ने पुष्पहार पहनाकर किया विदा |
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // राकेश अग्रवाल : 7509020406
मुलताई। नगर के कोविड सेंटर से शुक्रवार दोपहर कामथ निवासी 16 वर्षीय कोराना पाजेटिव किशोर स्वस्थ्य स्वस्थ्य हो जाने के बाद स्वास्थ्य महकमें द्वारा उसे पुष्पहार पहनाकर विदा किया गया। किशोर को वाहन से घर पहुंचाया गया तथा उसे एक सप्ताह तक होम क्वारांटाइन रहने की हिदायत दी गई है। इस संबन्ध में बीएमओ डा.पल्लव ने बताया कि किशोर विगत एक सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसे कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था। इस दौरान उसका स्वास्थ्य सामान्य रहने तथा कोई लक्षण नजर नही आने से स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार डिस्चार्ज किया गया है। स्वस्थ्य होकर घर जा रहे युवक को बीईई चंद्रकला डोंगरे द्वारा पुष्पहार पहनाया गया तथा उससे कहा गया कि वह पूरे एक सप्ताह तक होम क्वारांटाइन रहे।
इधर घर पहुंचे किशोर के परिजनों ने बीएमओ एवं बीईई से नेगेटिव रिपोर्ट की मांग करते हुए कहा गया कि कोरोना पाजेटिव रिपोर्ट के बाद उनके घर के आसपास के लोगों का बर्ताव बदल गया है तथा उनकी उपेक्षा की जा रही है इसलिए उनके पास उनके पुत्र की नेगेटिव रिपोर्ट की कापी होना जरूरी है। बाद में बीएमओ द्वारा उन्हे समझाईश दी गई।
No comments:
Post a Comment