डॉक्टर के.के.पाण्डे को घूस लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
रांझी अस्पताल में लोकायुक्त का छापा
प्रतिनिधि// उदयसिंह पटेल (सिहोरा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क- 9329848072
toc news internet channal
जबलपुर शासकीय चिकित्सालय रांझी के प्रभारी चिकित्सक को लोकायुक्त पुलिस ने विगत सोमवार 10 सितम्बर को दो हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ पकड़ा। उल्लेखनीय हैं कि रिश्वत वार्ड बाय द्वारा चिकित्सा अवकाश स्वीकृत कराने के लिये दी जा रही थी। लोकायुक्त ने उक्त मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार लोकायुक्त डी.एस.पी. एन.एस. ध्रुर्वे के अनुसार रांझी अस्पताल के प्रभारी डॉ.के.के.पाण्डे को दो हजार रूपये लेते हुए गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा है कि वार्ड बाय रामभरोसे साहू डेढ़ माह से नौकरी पर अनुपस्थित रहा इस अवधि का अवकाश स्वीकृत करने हेतु डॉक्टर पाण्डे ने उससे पांच हजार रूपये की मांग की थी। रिश्वत की एक किस्त एक हजार के रूप में पूर्व में दी जा चुकी थी। दूसरी किस्त के लिये डॉक्टर द्वारा बार-बार मांग किये जाने पर शिकायत कत्र्ता रामभरोसे ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से रांझी अस्पताल से लगा डॉक्टर पाण्डे के निवास पर दबिश दी और डॉ. पाण्डे को दो हजार लेते रूपये लेते ही तुरंत धर दबोचा। इस कार्रवाई में निरीक्षक मृदुनरेश पचौरी, एस.पी. चौधरी आरक्षक जाहर सिंह महेश हजारी, राकेश विश्वकर्मा और गुप्तेश्वर सिंह शामिल थे। मामला यह था- वार्ड बाय रामभरोसे साहू की तबियत खराब थी इस कारण डेढ़ माह बिना सूचना के गायब था। नौकरी पर वापस लौटने के बाद उसने एक माह चार दिन का समय चिकित्सा अवकाश में समायोजित करने की बात की डॉ. पाण्डे से की थी किन्तु डॉ.पाण्डे ने शिकायतकत्र्ता से पांच हजार रूपये की मांग की थी।
No comments:
Post a Comment