लाइव चैट में दी प्रेमी ने जान, बेबस देखती रही प्रेमिका
वाराणसी। वाराणसी के काशी एंक्लेव में खुदकुशी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रेमिका के दबाव से परेशान होकर लड़का जब खुदकुशी कर रहा था तो उसकी प्रेमिका वेबकैम पर लाइव मरते देख रही थी। पुलिस ने इस मामले में अंकित की गर्लफ्रेंड के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामले दर्ज कर लिया है।मृतक अंकित श्रीवास्तव की मां इंदु श्रीवास्तव के मुताबिक चैट के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ और लाइव चैट के दौरान ही अंकित ने प्रेमिका के सामने फांसी लगा ली। हालांकि पुलिस ऑनलाइन खुदकुशी के इस एंगल को खारिज कर रही है, लेकिन मां के आरोप के मुताबिक खुदकुशी लाइव चैट के दौरान ही की गई। 22 सितंबर की रात अंकित ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
लाइव चैट में दी प्रेमी ने जान, बेबस देखती रही प्रेमिका
आरोपों के मुताबिक दरअसल अंकित का अफेयर इलाके की ही एक लड़की के साथ चल रहा था। अंकित की मां के मुताबिक खुदकुशी की रात अंकित अपनी गर्लफ्रेंड से इंटरनेट पर वीडियो चैट कर रहा था अचानक दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान अंकित की मां ने उसके कमरे में कुछ टूटने की आवाज सुनी। थोड़ी देर बाद कमरे में सन्नाटा छा गया।जब दरवाजा खोला गया तो अंकित पंखे से लटक कर अपनी जान दे चुका था।
पुलिस ने इस मामले में अंकित की गर्लफ्रेंड के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामले दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस वेबकैम पर सुसाइड की थ्योरी से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस बारे में अब तक उसे कोई सूचना नहीं मिली है।
22 साल का अंकित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करता था। अंकित की मां के मुताबिक पिछले कई साल से उसका एक लड़की के साथ अफेयर चल रहा था। ऐसे में सवाल उठता है कि अंकित की मां को ये शक कैसे हुआ कि उसके बेटे ने लाइव चैट के दौरान ही खुदकुशी की? दरअसल खुदकुशी के ठीक बाद अंकित और उसकी गर्लफ्रेंड की कॉमन फ्रेंड एक लड़की ने अंकित की मां के मोबाइल पर फोन किया। इस दौरान वो लड़की यही जानने की कोशिश कर रही थी कि अंकित किस हालत में है। यानि अंकित की मां के मुताबिक लाइव चैट के दौरान ही अंकित ने फांसी लगाई और इससे उसकी प्रेमिका काफी डर गई और अंकित के साथ क्या हुआ ये जानने के लिए अंकित की गर्लफ्रेंड ने अपनी एक दोस्त का सहारा लिया।
बहरहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी लड़की और उसके मां-बाप से भी पूछताछ की है, लेकिन इलाके में हुई ऑनलाइन खुदकुशी की इस खबर से लोग हैरान हैं। बहरहाल अंकित के कमरे में मौजूद कंप्यूटर और लैपटॉप से लेकर सभी सामानों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे उसे कुछ ऐसे सबूत मिल सकते हैं कि जिससे अंकित की खुदकुशी की असल वजह का पता चल सकता है।
sabhar - IBNkhabar
No comments:
Post a Comment