पत्नि को फंसाने, साजिश रची पति ने! पुलिस हुई हलाकान
क्राइम रिपोर्टर //लखन लाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क- 7509261794
कटनी. कोतवाली थाना अन्तर्गत झर्रा टिकुरिया निवासी पिता गयादीन प्रजापति ने अपनी मां छाया बाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसने अस्पताल चौकी में बताया की उसकी मां को चाकू मार कर 60 हजार रूपये लूट लिये गये हैं। सूचना के बाद तत्काल सीएसपी धनंजय षाह, कोतवाली प्रभारी टीआई डीएल तिवारी सहित पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। वहां पर पता चला की न तो कोई लूट हुई न ही चाकू से हमला किया गया। पुलिस को जांच में पता चला की युवक जिस युवती को पड़ोस का बता रहा था दरअसल वह उसकी स्वयं की पत्नि रितु है। और उसका विवाद रात में पति से हुआ था तथा सुबह उसकी अपनी खुद के सास हुआ था झगड़े में पकडऩे पर सास को हल्की चोट आई थी पुलिस इस मामले में पत्नि के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। युवक ने मां के साथ लूट होने की शिकायत मेरी मां को चाकू मार कर पड़ोस में रहने वाली युवती और उसकेे साथ के रहने वाले दो लडक़े फरार हो गये। इस तरह की जानकारी शुक्रवार को सुबह जिला अस्पताल में अपनी मां को श्र्ती कराने पहुंचे एक युवक ने पुलिस को दी। चाकू मारने और लूट जैसी घटना को सून कर पुलिस भी आनन-फानन में घटना स्थल पहुंची। करीब दो धंटे चली जांच के बाद घटना की सच्चाई का खुलासा हुआ। न तो महिला को चाकू मरा गया और न ही कोई लूट हुई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मारपीट का मामला दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment