२५ से पूछताछ आरोपी अभी भी पकड़ से दूर
क्राइम रिपोर्टर //लखन लाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क- 7509261794
अब तक 25 लोगों से हुई पूछ-ताछ
इस मामले में जीआरपी ने क्षेत्र सहित अस्पताल कर्मचारियों को मिला कर 25 लोगों से पूछ-ताछ की है। पूछ-ताछ से प्राप्त जानकारी के आधार पर दो संदिग्धों से भी पूछ-ताछ हुई। लेकिन जीआरपी पुलिस अब भी आरोपियों तक पहूंच पाने में असमर्थ या असहाय नजर आ रही है।
जांच के नए बिंदु बताये
करीब एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी महिला के हत्या का मामला एवं आरोपियों का कोई सुराग न मिल पाने के कारण पुलिस अधिक्षक राजेश हिंगणकर तथा माधव नगर टीआई अखिल वर्मा मृतका के घर पहुंचे। जहां पर जीआरपी को कुछ नये बिंदुओं को लेकर जांच के लिये कहा गया है। इसके अलावा माधव नगर टीआई अखिल वर्मा ने मोबाईल फोन के कॉल डिटेल की लिस्ट भी मंगाई है।
आरोपी अभी भी जीआरपी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर
जैसे-जैसे हत्या के मामले में की तारीख होती जा रही है वैसे ही जीआरपी पुलिस शायद सुस्त होती जा रही है। तभी जीआरपी पुलिस से हत्या के आरोपी अभी भी कोसो दूर नजर आ रहे हैं। एनकेजे के कुछ संभ्रात निवासियों का कहना है कहना की जीआरपी पुलिस हत्या के आरोपियों को तलाश करने में नाकाम हो रहे हैं तो किसी और विभाग को जांच की डायरी सौप देना चाहिये क्योंकि जिस प्रकार एनकेजे क्षेत्र में दिन पे दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और जीआरपी पुलिस एवं माधव नगर पुलिस नकाम साबित हो रही है तो हम एनकेजे निवासियों को नहीं लगता की हम सुरक्षित हैं। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली से ही आज हत्या एवं लूट के आरोपी पुलिस के गिरफ्त से कोसों दूर हैं।


No comments:
Post a Comment