नई दिल्ली :
अमेरिका में एक बार फिर हिंदुओं की देवी मां काली का अपमान हुआ है। विडियो
गेम बनाने वाली एक अमेरिकी कंपनी की हरकत को लेकर हिंदू सहित दुनिया भर के
धार्मिक संगठनों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। इस गेम में हिंदू देवी काली
देवी को बेहद आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है।
अमेरिकी कंपनी हाई-रेज स्टूडियोज ने
‘स्माइट’ नाम से एक ऑनलाइन गेम लॉन्च किया है। इसमें देवी काली को बेहद
आपत्तिजनक तरीके से दिखाने पर हिंदू
समुदाय के अलावा कैथोलिक, पारसी और बौद्ध समुदाय ने भी नाराजगी जाहिर की
है। विडियो में काली को हथियारों से लैस एक पॉर्न स्टार की तरह दिखाया गया
है।
अमेरिका के नेवाडा के रोमन कैथोलिक लीडर
फादर चार्ल्स टी. दुरांते, पश्चिमी अमेरिका में पारसी समुदाय के अगुआ रब्बी
एलिजाबेथ डब्ल्यू बेयर और प्रतिष्ठित बौद्ध नेता फिल ब्रयान ने इस विडियो
गेम की निंदा की है।
हिंदू जागृति मंच ने कहा है कि तकरीबन एक
अरब हिंदू माता काली की उपासना करते हैं। उन्हें विडियो गेम में बेहद गलत
तरीके से दर्शाया गया है। हिंदू संगठनों ने हाई रेज से इस गेम को हटाने की
मांग की है।
हिंदू संगठनों ने यह गेम डेवलप करने वाले
स्टूडियो के खिलाफ दुनियाभर में विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है। इन
संगठनों ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने के लिए बिना शर्त
माफी की मांग की है।
No comments:
Post a Comment