गोसलपुर चौकी की वारदात
प्रतिनिधि// उदयसिंह पटेल (सिहोरा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क- 9329848072
उल्लेखनीय हैं कि देश भक्ति जन सेवा का जज्बा दिखाने वाले पुलिस वाले पुलिस महकमे के कुछ पुलिस कर्मियों ने एक बार फिर अपनी खाकी वर्दी को दागदार कर दिया। मालुम हो कि गोसलपुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत बरनू तिराहे में विगत सप्ताह मंगलवार की रात दारू के नशे में धुत कर्मियों ने प्रसव के लिये अस्पताल ले जा रहे एक महिला के परिजनों से पहले तो मारपीट की और फिर उनकी दुकान का सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिया। पुलिस के इस अमानवीय रूप को देखकर ग्रामीण भयभीत हो गये। अत: पीडि़तों ने चौकी में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम झांसी निवासी मान सिंह राजभर की बरनू तिराहे में किराने की दुकान हैं विगत सप्ताह मंगलवार को लगभग 1 बजे रात उनकी बहू प्रेमवती (23 वर्ष) को अचानक पेट में दर्द होने लगा, उन्होंने तुरंत एम्बुलैंस को फोन लगाया किन्तु एम्बुलैंस आने में देरी के कारण बहू के साथ परिवार वालों को कार से रवाना किया। पैसों के लिये उन्होंने बरनू तिराहे स्थित किराना दुकान का ताला खोलकर जैसे ही शटर उठाया वैसे ही नशे में धुत गोसलपुर पुलिस चौकी का आरक्षक इंदलसिंह, गिरजा के साथ नगर सैनिक मस्तराम पटेल, नारायण कोरी पहुंचे उन्होंने परिवार के लोगों के साथ गाली-गुफ्तार शुरू कर दी। विरोध करने पर संतोषी राजभर, राम सिंह राजभर को जमकर पीटना शुरू कर दिया। परिवार के लोगों ने उन दारूखोर पुलिसकर्मियों से मिन्नतें की किन्तु पुलिस कर्मियों ने एक भी नहीं सुनी और दारू में धुत कर्मियों ने जमकर उत्पात मचाया।
जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत मिली हैं जिसकी जांच कराई जा रही हैं परिवार के सदस्यों के साथ ऐसी घटना हुई हैं तो यह शर्मनाक बात हैं। मामले की जांच की जायेंगी। जांच सही पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी।
हरिनारायण मिश्रा,एस.पी.जबलपुर
No comments:
Post a Comment