उज्जैन 11 दिसंबर 2012। कपिलधारा योजना के अंतर्गत खोदे गए कुओं का भुगतान 9 माह से रुके रहने की बात पर खाचरौद जनपद पंचायत की साधारण सभा में हंगामा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि जनपद उपाध्यक्ष ने उपयंत्री को थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज कर्मचारियों-अधिकारियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर ग्राम बरखेड़ा नजीक के सरपंच ने उपयंत्री के खिलाफ थाने में शिकायत की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जनपद की साधारण सभा में ग्राम बरखेड़ा नजीक में खोदे गए 5 कुओं के भुगतान का मामला उठा। जनपद सदस्य बालू बंजारा ने कहा कि मेरे क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा नजीक में 5 कुएं बनाए गए हैं। 9 माह हो गए, उनमें से एक का भी पैसा नहीं दिया गया। सरपंच और पंच कह रहे हैं कि मूल्यांकन के लिए प्रति कुआं 5 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। इस दौरान उपयंत्री देवेन्द्रसिंह रघुवंशी से जनपद उपाध्यक्ष आत्माराम पटेल की बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने उपयंत्री को थप्पड़ मार दिया। हंगामा देख अधिकारियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। जनपद अध्यक्ष मांगीलाल पाटीदार ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की, लेकिन अधिकारी एवं कर्मचारी थाने पर जा पहुंचे। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा की धारा 353, 332, 294 व 506 में प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया। इधर ग्राम बरखेड़ा नजीक के सरपंच का उपयंत्री के खिलाफ आवेदन पुलिस को प्राप्त हुआ है।
- डॉ. अरुण जैन
No comments:
Post a Comment