कहा गए महाराजा श्री अग्रसेन के वंशज
परिचय सम्मेलन की आड़ में धन उगाही: सम्मान पैसा लेकर ?
भोपाल) महाराजा श्री अग्रसेन जी एक इट एक रूपया देकर परिजनों के लिये आवास बनवाते थे अब अग्रवाल ऐसे भी है कि जो कि एक इट एक रूपया देना तो दूर उसके जीवन भर मकान बनाने के सपने को चकनां चूर कर देते है। भोपाल महानगर में तथा कथित समाज सेवी कहलाने वाले लोगों में से है डा. सुधीर सिंह एवं श्री कमलकांत अग्रवाल जिन्होंने बेर्इ मानी कूट रचित कर अग्रोहा गृह निर्माण सहकारी संस्था के 64 स्थाइ सदस्यों को निकालकर 20 नए सदस्य, रिश्तेदारों को बनाकर भूखण्ड आवंटित कर लिए हैं। क्या यह हमारे कुल गुरू करते थे। दूसरी ओर समाजसेवा की आड़ में श्री कमलकांत अग्रवाल परिचय सम्मेलन करने जा रहे है जिसमें पिछली बार किए गए सम्मेलन का उन्होंने हिसाब तक नहीं किया। ज्ञात हुआ है कि पिछले परिचय सम्मेलन में अग्रवाल समाज सेवीयों का सम्मान किया गया। इसी सन्दर्भ में ज्ञात हुआ जिन संस्थाओं का सम्मान किया उनसे एक मोटी रकम विज्ञापन के नाम लेकर मोटी धनराशि लेकर सौ दो सौ रूपए का स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित होना बताया हैं। जो समाज सेवा के नाम पर भ्रष्टाचार करने का एक प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। अग्रोहा गृह निर्माण संस्था की जांच सरकार कर रही हैं। न्याय की अपेक्षा के इतंजार में अग्रवाल बंधु टकटकी लगाऐं हुए हैं।
आर.एस.अग्रवाल
9826013975
No comments:
Post a Comment