प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 9893211259
Present by : toc news internet channal
शहडोल। पिछले दिनों आयुक्त से की गयी शिकायत में आयुक्त द्वारा ए.सी. उमरिया को जांच करने के लिए निर्देशित किया था परंतु किसी कारण वश जांच में विलम्ब होना पाया गया तब ग्रामीणों ने पुन: आयुक्त के समक्ष पहुचकर हायर सेकण्ड्री स्कूल व ग्राम पंचायत में हो रही अनियमितताओ की शिकायत की। जिसमें आयुक्त श्री अहिरवार ने तत्काल जांच करने के निर्देश कलेक्टर उमरिया को दिये। तब कहीं जाकर उमरिया जिला प्रशासन आयुक्त के निर्देशो का पालन करते हुए जांच टीम गठित कर पाली ब्लाक के शाहपुर हायर सेकण्ड्री स्कूल दिनांक 11 दिसम्बर क ो 3 बजे भेजी गयी जहां देर तक कार्यवाही की जाती रही जिसमे समाचार लिखें जाने तक पूरी जानकारी एसी उमरिया द्वारा नहीं दी गयी। जैसा कि हमारे समाचार पत्र में पूर्व से जिला प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया गया था परंतु जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते जांच अधर में लटकी रही परंतु अचानक जिला प्रशासन के जागने से ग्रामीणो ंमे हर्ष है तथा संभागीय मुख्यालय से जे.डी. मैडम द्वारा वहीं पुरानी जानकारी प्राप्त कर आयुक्त को जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। टीम में बी.ई.ओ. श्री राणा पाली ए.सी. वासुदेव धुर्वे, संयुक्त संचालक शिक्षण श्रीमती जानकी सिहोटे हायर सेकण्ड्री पहुंचकर जानकारी प्राप्त की है।
No comments:
Post a Comment