तीन आरोपी गिरफ्तार, विशेष अनुसंधान सेल की कार्रवाई
रायपुर ! ग्राम मौजा रायपुरा में स्थित एक भूखण्ड को फर्जी राशन कार्ड के जरिए बिक्री करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से विशेष अनुसंधान सेल में पूछताछ चल रही है।
विशेष अनुसंधान सेल प्रभारी एवं एएसपी आई.एच. खान ने बताया कि प्रकरण में आरोपी कामता प्रसाद यदु, पिता स्व. फगुवा राम यदु (46), शीतला मंदिर चौक डंगनिया, सनत यादव पिता स्व. छेदीलाल यादव (43) डंगनिया एवं कमलेश पटेल पिता सियाराम पटेल (26 वर्ष) राजकुमार कॉलेज कम्पाउंड रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प.ह.नं. 104 मौजा रायपुरा में खसरा नं. 6487 के अंतर्गत रकबा 6500 वर्गफीट का एक प्लॉट प्रार्थी शशिकांत दौना पिता टमान सिंह दौना उम्र 26 वर्ष जाति साहू निवासी शांति विहार कॉलोनी डंगनिया, रायपुर के नाम पर था। इस प्लॉट को फर्जी तरीके से बेचने के लिए पूर्व पार्षद के भाई कामता यदु उर्फ गुड्ड़ू ने अपने साथी जमीन दलाल सनत यदु के साथ मिलकर एक अन्य आरोपी उमलेश पटेल के नाम से असली शशिकांत दौना बनाकर शशिकांत दौना के नाम का एक फर्जी राशन कार्ड बनवाये। राशन कार्ड में शशिकांत दौना व उसकी पत्नी का नाम लिखकर उमलेश पटेल की फोटो लगवाये।
राशन कार्ड में वार्ड पार्षद के भी हस्ताक्षर करवाये। इसी फर्जी राशन कार्ड के आधार पर इन आरोपियों व प.ह.नं. 104 के तात्कालीन पटवारी दीपक तिवारी एवं तात्कालीन तहसीलदार बी.एल. गजपाल के साथ मिलीभगत करके बिना आईडेन्टी प्रूफ एवं बिना पुरानी रजिस्ट्री को जांच किये पटवारी एवं तहसीलदार के सहयोग से सर्वप्रथम उमलेश पटेल की फोटो लगवाकर असली भूमि स्वामी शशिकांत दौना के नाम से एक ऋण पुस्तिका क्रमांक 1079042 दिनांक 12.05.2010 को तैयार करवाये हैं। पटवारी दीपक तिवारी एवं तात्कालीन तहसीलदार बी.एल. गजपाल द्वारा इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दिनांक 12.05.2010 को ही असली शशिकांत दौना की भूमि की बिक्री हेतु बी-1 नकल एवं खसरे की नकल आदि जारी कर दी।
मुख्य आरोपी कामता उर्फ गुड्डू यदु व सनत यदु ने उमलेश पटेल की मदद से असली शशिकांत दौना की लगभग 60 लाख रुपए कीमत के प्लॉट को क्रमश: दिनांक 14.05.2010 एवं 3.11.2010 को क्रेता सीमा जैन पति अजय जैन निवासी रामसागर पारा रायपुर एवं इसकी लड़की वैशाली जैन पिता अजय जैन को बिक्री कर पंजीयन कार्यालय रायपुर में रजिस्ट्री करा दिये हैं।
वर्ष 2011 में भूमि स्वामी शशिकांत दौना अपनी भूमि के बी-1 एवं खसरा की मांग किया तो उसे उक्त फर्जीवाड़े का ज्ञान हुआ, तब प्रार्थी ने पंजीयन कार्यालय रायपुर से पूर्ण जानकारी लेकर घटना की लिखित शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर को की। प्रार्थी की शिकायत जांच विशेष अपराध अनुसंधान सेल रायपुर से की गई। शिकायत जांच के आधार पर थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 3472012 धारा 419,420,467,468,471 120वी भा.दं.वि. का पंजीबध्द किया गया है।
प्रकरण विवेचतना के दौरान आज आरोपी आज आरोपी 1. आरोपी उमलेश पटेल पिता सियाराम पटेल उम्र-26 वर्ष निवासी राजकुमार कॉलेज कम्पाउण्ड रायपुर 2. कामता प्रसाद यदु पिता स्व. भगुवाराम यदु उम्र 46 वर्ष निवासी शीतला मंदिर चौक के पास वार्ड नंबर 60 डंगनिया रायपुर 3. सनत यादव पिता स्व. छेदीलाल यादव उम्र-43 वर्ष निवासी शीतला मंदिर चौक, दिगम्बर किराना स्टोर के पास, वार्ड नंबर 60 डंगनिया रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उमलेश पटेल दिल्ली में रहकर सक्ती के एक पूर्व विधायक के लड़क़े के पास खाना बनाता है। तीनों आरोपियों को कल न्यायालय पेश किया जाएगा। पटवारी व तात्कालीन तहसीलदार द्वारा फर्जी उमलेश पटेल को असली शशिकांत दौना बनाकर न केवल ऋण पुस्तिका जारी किये, बल्कि बिना आईडेंटिटी प्रमाण के बी-1 व खसरे की भी नकल जारी की।
No comments:
Post a Comment