नागपुर पुलिस पहुंची मुलताई
ब्यूरो प्रमुख// गंगाधर देशमुख (मुलताई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9753243865
toc news internet channal
बताया जा रहा है कि चोरी के बाद गाड़ी को मुलताई में आधी कीमत से भी कम में बेच दिया गया था। चोरी की गाड़ी खरीदने के बाद उसे नंबर बदलकर चलाया जा रहा है, फिलहाल गाड़ी जब्त नहीं हो पाई है। नंदनवन थाना से मुलताई आए एसआई घनश्याम सोनटके ने बताया कि नागपुर के दिघोरी नाका निवासी संजय पिता बाबूराव घोड़मारे के घर के सामने खड़ी टवेरा गाड़ी अज्ञात चोरों ने ८ अक्टूबर २०१२ को चोरी कर ली थी।
संजय की शिकायत पर नंदनवाना थाना में चोरी का अपराध दर्ज किया गया था। जांच के बाद पता चला कि भोपाल ऐशबाग थाना क्षेत्र के असपाक द्वारा गाड़ी चोरी की गई है। असपाक को पकडक़र जब नागपुर पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि असपाक द्वारा उक्त गाड़ी मुलताई के संतोष राने को बेची गई है। संतोष राने की गिरफ्तारी के लिए ही नागपुर पुलिस मंगलवार को मुलताई आई थी। नागपुर से आए एसआई घनश्याम ने बताया कि गाड़ी क्रमांक एमएच ४० केआर ५०३४ को चोरी कर मुलताई बेचा गया था, लेकिन अब उसका नंबर बदलकर उसे चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मुलताई पुलिस की सहायता से संतोष के घर दबिश दी जा रही है। फिलहाल गाड़ी कहा है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।अंतर्रा'यीय गिरोह से जुड़े तार।टवेरा गाडिय़ों को चोरी कर उसे आधी कीमत में बेचने का काम नागपुर, भोपाल और मुलताई के कुछ लोग मिलकर कर रहे हैं। इसके पहले भी ऐशबाग थाना क्षेत्र से एक टवेरा चोरी के मामले में मुलताई के संतोष राने को ऐशबाग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। अब फिर नागपुर से चोरी गाड़ी में उसका नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि मुलताई में चोरी की लगभग चार टवेरा गाड़ी नंबर बदलकर बेची गई, जो चल रही है।
इनका कहना
हमारे पास नागपुर पुलिस आई थी, हमने स्थानीय पुलिस के तौर पर सहायता की है। चौधरी मदन मोहन थाना प्रभारी मुलताई।
No comments:
Post a Comment