थाना परिसर में भीड़ ने मचाया हंगामा
ब्यूरो प्रमुख// गंगाधर देशमुख (मुलताई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9753243865
toc news internet channal
घटना के बाद थाने के सामने भारी भीड़ जमा हो गयी तथा घटना को लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने हंगाम मचाया। घटना को देखते हुए दिन भर पुलिस चौकस रही वहीं घटना स्थल के आसपास पुलिस बल भी तैनात किया गया। जिसके चलते कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 9 बजे आजाद वार्ड निवासी अब्दुल सलाम पिता नसरुल्ला शाह 18 वर्ष, फिरोज, रसीद, आदील एवं नेहरु वार्ड निवासी योगेश पिता सुरेश ढीमर 19 वर्ष, राजेश, सुनील, योगेश सहित 1 अन्य युवक में विवाद हो गया देखते ही देखते मारपीट शुरु हो गई। जिसके उपरांत दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दुसरे पर लाठियां भांजना प्रारंभ कर दिया। जिसमें लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के उपरांत नगर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसके देखते हुए पुलिस ने अल सुबह से नगर के चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिया था। बताया जा रहा है कि उक्त घटना में बीच बचाव करने वाले अब्दुल सलाम, हबीबराज, फिरोज, वाहिद शाह एवं मुनिफा घायल हो गए।
जिन्हें मुलताई के सरकारी अस्पताल में उपचार हेतू भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनका उपचार जारी है। मुलताई पुलिस ने आजाद वार्ड निवासी अब्दुल सलाम पिता नसरुल्ला शाह 18 वर्ष की शिकायत राजेश, सुनील, योगेश सहित एक अन्य युवक के खिलाफ धारा 451, 294, 323, 506 , 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया वहीं योगेश पिता सुरेश ढीमर की शिकायत पर आरोपी फिरोज, सलाम, रसीद, आदील के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506 , 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस संबन्ध में थाना प्रभारी चौधरी मदन मोहन ने बताया कि घटना के बाद घटना स्थल सहित प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कि फिर कोई अप्रिय घटना नही हो सकें फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला पंजिबद्ध किया गया है जिसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment