![]() |
स्व. श्री मेजर राकेश शर्मा |
आईसना परिवार एंव पत्रकारों ने दी श्रद्वांजली
गाडरवारा - स्व. श्री मेजर राकेश शर्मा के दुखद निधन पर पत्रकारों के आईसना संगठन एंव नगर के वरिष्ठ पत्रकारों तथा गणमान्य नागरिकों ने नम आंखों से दी भावभीनी श्रद्वांजली दी ।
शोक मय कार्यकम
![]() |
नम आंखों से दी भावभीनी श्रद्वांजली |
गाडरवारा के मुख्य हृदय स्थल झंडा चौक पर आयोजित किया गया। आल इंडिया स्माल न्यूज ऐसोसियशन के मध्यप्रदेश के महासचिव मा. विनय जी. डेविड एवं अजय शर्मा प्रात: मेजर राकेश शर्मा के अस्थी विसर्जन में मां नर्मदा झिकोली घाट गये उसके बाद शाम 6 बजे शोक सभा में सम्मिलित हुए इसके बाद शर्मा जी के ग्राम निवास पिठवानी पंहुचकर उनके परिजनो से इस वज्रघात पर गंभीर चर्चा कर परिवार को पूरा सहयोग करने की कही।
इस अवसर पर अष्वनी जैन, सतीश लमानिया, प्रहलाद कौरव, अरूण श्रीवास्तव, पवन प्रीतवानी, राणजीत सिंह राजपूत, मुकेश गुप्ता, कमल राजपूत, संदीप जैन, विवेक घारू, राजेश शर्मा, शिल्पी जैन, राजीव जैन, जगदीश राव, यशवंत कौरव, राजीव दुबे, बंसत तपा, दशरथ सोनी, कमलेश पटैल, राघवेन्द्र नीखरा, विनय राजपूत, आदि पत्रकार एंव गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment