toc news internet channal
नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट....
पानी के लिए जद्दोजहद प्रशासन के तमाम वायदों की निकली हवा
नरसिंहपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आवहान पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोजित धरने को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री देवेन्द्र भार्गव एवं विधायक भैयाराम पटैल ने कहा कि केन्द्र सरकार 2 जी और कोयला घोटालो समेत अनेको भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरी है कांग्रेस पार्टी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जैसी संस्था का उपयोग प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम को क्लीन चिट देने की कार्यवाही कर रही है। इसी प्रकार कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री कार्यालय की संलिपत्ता की जांच सी.बी.आई द्वारा प्रारंभ की गई थी जिसको विधि मंत्री अश्विनी कुमार ने सी.बी.आई निदेशक को बुलाकर जांच रिपोर्ट में बदलाव कराने की घटना से देश आंदोलित हुआ है । धरने को आगे संबोधित करते हुए महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी एवं ठाकुर भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्पोरेट के काले धन से संचालित होने वाली यह कांग्रेस देश को बैचेन होकर लूट रही है 2009 से 2013 तक घोटालो की एक बड़ी श्रखृला जिसमे आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला, 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कोयला घोटाला, हेलीकाप्टर सौदा घोटाला और अभी हाल ही में रेल मंत्री के भांजे द्वारा खुलेआम घूस लेकर पदोन्नती का मामला सामने आया है। धरने को संबोधित करते हुए रमाकांत धाकड़ डॉ.हरगोविंद पटैल एवं उदय ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार की मनमानी एवं सर्वोच्च न्यायालय की अवहेलना और सी.बी.आई के राजनैतिक दुरूप्रयोग की निंदा करते हुए इस भ्रष्ट सरकार के विरूद्ध जो नैतिकता खोकर लूट के रोग से ग्रसित हो गई है इसके खिलाफ पार्टी ने जनता के बीच जाने का निर्णय लिया है। धरने को नीरज लूनावत, लालसाहब जाट, आनंद राजपूत, घस्सी पेंटर, शंकर चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विनायक परिहार आभार नगर भाजपा अध्यक्ष नीलकमल जैन ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती देवकुवॅर परिहार, वीरेन्द्र फौजदार, जालम सिंह पटैल, हेमराज ममार, जितेन्द्र अग्रवाल, अभिलाष मिश्रा, संतोष रघुवंशी, कमल सिंह जाट, लक्ष्मण राजपूत, चौधरी विजय कुमार, नबाव ठाकुर, रामनारायण बडक़ुर, ओमकार सिंह टिकरया, जगदीश मिश्रा, एकम सिंह पटैल, नंदकिशोर ठाकुर, शिवेन्द्र रिपुदमन सिंह, शिवाकांत मिश्रा, ठाकुर सिंह पटैल, अजीत ठाकुर, अजुर्न लोधी, रामराज परिहार, भगवानदास राय, संतोष चौकसे, रमाकांत चौबे, नीरज ठाकुर, उमाशंकर पटेल, परषोत्तम चौरसिया, बंटी सलूजा, शिवहरि पचौरी, अर्जुन लोधी, भूपत पटैल, मनीष ठाकुर, शारदा साहू, रामकृष्ण नेमा, पारस कटारिया, समीर तिवारी, राजकुमार पटैल, सतीश दुबे, दीपेश तिवारी, महेश नेता, शिशिर दुबे, गिरीश पाठक, महेन्द्र यादव, दीपक ठाकुर, तुलसीराम पाठक, प्रदीप पटेल, धनंजय शर्मा, खालिक खान, सौरभ सक्सेना, किरण ठाकुर, सतीश अग्रवाल, रामनारायण पटैल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment