विधायक संजय शर्मा ने किया कई ग्रामों का भ्रमण
नरसिंहपुर// सलामत खान
toc news internet channel
तेंदुखेड़ा। अपने शासन काल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्याओ, महिलाओं, गरीबों व हर वर्ग के लिए अनेक योजनाएं चलाकर उन्हे निहाल कर दिया है। मुङा पर जनता ने विश्वास कर मुङो विधायक बनाकर सेवा का जो मौका दिया है उसे में जाया नही जाने दूंगा। उक्त विचार तेंदुखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आयोजित धन्यवाद सभाओ, लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रमों में व्यक्त करते हुए कांग्रेस के ५० वर्षों के शासनकाल का हवाला देकर उसे जनता का शोषण करने वाली पार्टी करार दिया। उन्होंने मतदाताओं से निवेदन किया कि यदि स्वच्छ व विकासप्रिय सरकार चाहिए तो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को विजयी बनाकर संसद भेजें और नरें्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी में बैठायें। इस दौरान वे कीरखेड़ा, थरैरी, बिचुआ, नरवारा, खकरिया आदि ग्राम पहुंचे। कीरखेड़ा में उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की सामग्री का वितरण किया। उन्होंने बताया कि लिंगा से नरवारा तक मुख्यमंत्री सड़क निर्माण सहित कई सड़कों का निर्माण कराया जायेगा।
छोटल का होगा नि:शुल्क इलाज
ग्राम खकरिया पहुंचने पर विधायक संजय शर्मा से मिलने एक एक छोटल चौबे नामक युवा पहुंचा जो अज्ञात बीमारी से ग्रसित था। विधायक ने युवक को तुरंत नरसिंहपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाने के लिए कहां जिसे वहां नि:शुल्क इलाज व दवाएं प्राप्त होंगी। ग्राम बिचुआ पहुंचने पर उन्होंने कहा कि सत्ता के दलालों ने क्षेत्र की दुर्गती के अलावा कुछ नही किया। मुङो चुना है तो मैं आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा। उन्होंने गांव में बंद पड़ी नल-जल योजना पर नाराजगी जताते हुए उसे १५ दिनों के भीतर चालू कराने की हिदायत सचिव को दी। उन्होंने सचिव से यह भी कहा कि ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को पात्रता के मान से सुविधाओं का लाभ अवश्य दिलवायें। उन्होंने कहा कि टोला मोहल्ला की सड़क एक माह के भीतर बन जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment