toc news internet channel
भोपाल। इनसाइट टी वी न्यूज़ नेटवर्क की ओर से आयोजित एक भव्य समारोह में बाईस प्रतिभा संपन्न और अनुभवी लोगों को सम्बंधित क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इनसाइट मीडिया अवार्ड्स 2014 से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के संस्कृति एंव पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनसाइट टी.वी. न्यूज नेटवर्क के प्रधान संपादक राजेश भाटिया ने बताया कि इनसाइट मीडिया अवार्ड 2014 में बेस्ट एडीटर प्रिंट मीडिया का अवार्ड देवेश कल्याणी (संपादक प्रदेश टुडे) को, बेस्ट रीजनल न्यूज पेपर का अवार्ड राजेश सिरोठिया (चीफ एडिटोरियल डायरेक्टर अग्निबाण) को, बेस्ट प्रिंट मीडिया रिपोर्टिंग (हिन्दी) के लिए मनीष दीक्षित (राजनैतिक संपादक दैनिक भास्कर) और दूसरा दीपेश अवस्थी (विशेष संवाददाता पत्रिका) को, बेस्ट प्रिंट मीडिया रिपोर्टिंग (अंग्रेजी) का अवार्ड सुचांदना गुप्ता (विशेष संवाददाता टाइम्स ऑफ़ इण्डिया) को दिया गया।
बेस्ट रीजनल इलेक्ट्रानिक मीडिया रिपोर्टिंग का अवार्ड अतुल पाठक(रिपोर्टर ज़ी न्यूज म.प्र.,छ.ग.) और दूसरा अवार्ड अजय त्रिपाठी स्टेट ब्यूरो चीफ (ईटीवी म.प्र.,छ.ग.) को दिया गया। बेस्ट रेडियो जाकी के लिए पारूल (94.3 माय एफएम) को, बेस्ट आनलाइन वेब मीडिया के लिए अवधेश बजाज(संपादक बिच्छू डाटकाम) को, बेस्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया-कैमरामेन के लिए इरशाद खान(कैमरामेन आज तक) को, बेस्ट प्रेस-फोटोग्राफर का अवार्ड प्रवीण वाजपेयी(हिन्दुस्तान टाइम्स) को, बेस्ट एडवरटाइजिंग एजेंसी का अवार्ड सुशील अग्रवाल(मैनेजिंग डायरेक्टर मध्या एडवरटाइजिंग) को, और बेस्ट मार्केटिंग एक्सपर्ट अवार्ड ललित खरे(मार्केटिंग मैनेजर सहारा, म.प्र., छ.ग.) को दिया गया।
बेस्ट एंकर-टी.वी. का अवार्ड शरद द्विवेदी (संपादक बंसल न्यूज) को, बेस्ट गवर्मेंट मीडिया पीआरओ का अवार्ड ताहिर अली (डिप्टी डायरेक्टर जनसम्पर्क संचालनालय) को दिया गया। मैन आफ द मीडिया का अवार्ड शिवअनुराग पटेरिया (वरिष्ठ पत्रकार) को दिया गया, बेस्ट क्रिटिक आरटीआई एक्टिविस्ट का अवार्ड अजय दुबे (संस्थापक प्रयत्न एनजीओ) को दिया गया। बेस्ट अपकमिंग रिपोर्टर का अवार्ड प्राची मजुमदार (स्वतंत्र पत्रकार हिन्दुस्तान टाइम्स) को दिया गया, फीमेल फेस आफ द मीडिया का अवार्ड दीप्ति चैरसिया (ब्यूरो चीफ इंडिया न्यूज) को दिया गया, बेस्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया रिपोर्टिंग (नेशनल) प्रवीण दुबे वरिष्ठ विशेष संवाददाता (न्यूज 24) को दिया, फेस इन द मीडिया का अवार्ड अमृता सोलंकी, सब-इंस्पेक्टर म.प्र. पुलिस को दिया गया।
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्री अनुराग उपाध्याय द्वारा रचित पुस्तक तरकश का विमोचन मुख्य अतिथि की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर देश के वर्तमान परिदृश्य और मीडिया विषय पर एक सेमीनार का भी आयोजन किया गया था। सेमीनार के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार वैद प्रताप वैदिक तथा मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, थे। विषय पर प्रकाश डालते हुए वेद प्रताप वैदिक ने कहा कि देश का वर्तमान परिदृश्य अत्यंत शोचनीय है। राजनीतिक उथल-पुथल अपने चरम पर है, ऐसे में पत्रकार बंधुओं को अपने दायित्व का बोध गंभीरता से करना होगा। उन्होंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि जो वर्षों पुराने हैं उन पर भरोसा नहीं रहा जो नए आए हैं उनके पास अनुभव नहीं हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी का हवाला देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले तक दिन-रात इन्हें खबर में दिखाया जाता था लेकिन अब कहाँ हैं वे खबरें। हमें किसी के प्रति विचार बनाने से पहले स्वयं विचार अवश्य कर लेना चाहिए।
इस विषय पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए श्री मनोज श्रीवास्तव ने मीडिया के चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कुछ दिन पहले तक फ्रीडम आफ प्रेस की बात होती थी इन दिनों फ्रीडम फार प्रेस की चर्चा होती है। पहले जो उत्तर देने वाला हुआ करता था, वह ज्यादा विद्वान् और प्रज्ञावान समझा जाता था। आज जो सवाल पूछता है वह ज्यादा आक्रामक होता है, जबकि जवाब देने वाला सकुचाया हुआ ही रहता है। इस अवसर पर उपस्थित संस्कृति एंव पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने इनसाइट मीडिया अवार्ड से सम्मानित समस्त लोगो को बधाई देते हुए मीडिया को तटस्थ रहने की गुजारिश की। इस अवसर पर इनसाईट मीडिया नेटर्वक के प्रधान संपादक श्री राजेश भाटिया ने भविष्यगत कई महत्वपूर्ण योजना की घोषणा भी की।
भोपाल। इनसाइट टी वी न्यूज़ नेटवर्क की ओर से आयोजित एक भव्य समारोह में बाईस प्रतिभा संपन्न और अनुभवी लोगों को सम्बंधित क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इनसाइट मीडिया अवार्ड्स 2014 से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के संस्कृति एंव पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनसाइट टी.वी. न्यूज नेटवर्क के प्रधान संपादक राजेश भाटिया ने बताया कि इनसाइट मीडिया अवार्ड 2014 में बेस्ट एडीटर प्रिंट मीडिया का अवार्ड देवेश कल्याणी (संपादक प्रदेश टुडे) को, बेस्ट रीजनल न्यूज पेपर का अवार्ड राजेश सिरोठिया (चीफ एडिटोरियल डायरेक्टर अग्निबाण) को, बेस्ट प्रिंट मीडिया रिपोर्टिंग (हिन्दी) के लिए मनीष दीक्षित (राजनैतिक संपादक दैनिक भास्कर) और दूसरा दीपेश अवस्थी (विशेष संवाददाता पत्रिका) को, बेस्ट प्रिंट मीडिया रिपोर्टिंग (अंग्रेजी) का अवार्ड सुचांदना गुप्ता (विशेष संवाददाता टाइम्स ऑफ़ इण्डिया) को दिया गया।
बेस्ट रीजनल इलेक्ट्रानिक मीडिया रिपोर्टिंग का अवार्ड अतुल पाठक(रिपोर्टर ज़ी न्यूज म.प्र.,छ.ग.) और दूसरा अवार्ड अजय त्रिपाठी स्टेट ब्यूरो चीफ (ईटीवी म.प्र.,छ.ग.) को दिया गया। बेस्ट रेडियो जाकी के लिए पारूल (94.3 माय एफएम) को, बेस्ट आनलाइन वेब मीडिया के लिए अवधेश बजाज(संपादक बिच्छू डाटकाम) को, बेस्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया-कैमरामेन के लिए इरशाद खान(कैमरामेन आज तक) को, बेस्ट प्रेस-फोटोग्राफर का अवार्ड प्रवीण वाजपेयी(हिन्दुस्तान टाइम्स) को, बेस्ट एडवरटाइजिंग एजेंसी का अवार्ड सुशील अग्रवाल(मैनेजिंग डायरेक्टर मध्या एडवरटाइजिंग) को, और बेस्ट मार्केटिंग एक्सपर्ट अवार्ड ललित खरे(मार्केटिंग मैनेजर सहारा, म.प्र., छ.ग.) को दिया गया।
बेस्ट एंकर-टी.वी. का अवार्ड शरद द्विवेदी (संपादक बंसल न्यूज) को, बेस्ट गवर्मेंट मीडिया पीआरओ का अवार्ड ताहिर अली (डिप्टी डायरेक्टर जनसम्पर्क संचालनालय) को दिया गया। मैन आफ द मीडिया का अवार्ड शिवअनुराग पटेरिया (वरिष्ठ पत्रकार) को दिया गया, बेस्ट क्रिटिक आरटीआई एक्टिविस्ट का अवार्ड अजय दुबे (संस्थापक प्रयत्न एनजीओ) को दिया गया। बेस्ट अपकमिंग रिपोर्टर का अवार्ड प्राची मजुमदार (स्वतंत्र पत्रकार हिन्दुस्तान टाइम्स) को दिया गया, फीमेल फेस आफ द मीडिया का अवार्ड दीप्ति चैरसिया (ब्यूरो चीफ इंडिया न्यूज) को दिया गया, बेस्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया रिपोर्टिंग (नेशनल) प्रवीण दुबे वरिष्ठ विशेष संवाददाता (न्यूज 24) को दिया, फेस इन द मीडिया का अवार्ड अमृता सोलंकी, सब-इंस्पेक्टर म.प्र. पुलिस को दिया गया।
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्री अनुराग उपाध्याय द्वारा रचित पुस्तक तरकश का विमोचन मुख्य अतिथि की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर देश के वर्तमान परिदृश्य और मीडिया विषय पर एक सेमीनार का भी आयोजन किया गया था। सेमीनार के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार वैद प्रताप वैदिक तथा मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, थे। विषय पर प्रकाश डालते हुए वेद प्रताप वैदिक ने कहा कि देश का वर्तमान परिदृश्य अत्यंत शोचनीय है। राजनीतिक उथल-पुथल अपने चरम पर है, ऐसे में पत्रकार बंधुओं को अपने दायित्व का बोध गंभीरता से करना होगा। उन्होंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि जो वर्षों पुराने हैं उन पर भरोसा नहीं रहा जो नए आए हैं उनके पास अनुभव नहीं हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी का हवाला देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले तक दिन-रात इन्हें खबर में दिखाया जाता था लेकिन अब कहाँ हैं वे खबरें। हमें किसी के प्रति विचार बनाने से पहले स्वयं विचार अवश्य कर लेना चाहिए।
इस विषय पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए श्री मनोज श्रीवास्तव ने मीडिया के चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कुछ दिन पहले तक फ्रीडम आफ प्रेस की बात होती थी इन दिनों फ्रीडम फार प्रेस की चर्चा होती है। पहले जो उत्तर देने वाला हुआ करता था, वह ज्यादा विद्वान् और प्रज्ञावान समझा जाता था। आज जो सवाल पूछता है वह ज्यादा आक्रामक होता है, जबकि जवाब देने वाला सकुचाया हुआ ही रहता है। इस अवसर पर उपस्थित संस्कृति एंव पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने इनसाइट मीडिया अवार्ड से सम्मानित समस्त लोगो को बधाई देते हुए मीडिया को तटस्थ रहने की गुजारिश की। इस अवसर पर इनसाईट मीडिया नेटर्वक के प्रधान संपादक श्री राजेश भाटिया ने भविष्यगत कई महत्वपूर्ण योजना की घोषणा भी की।
No comments:
Post a Comment