toc news internet channel
उन्होंने इस संबंध में विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर शासकीय संस्था लोकल फंड एंड ऑडिट से ऑडिट कराने की मांग की है। कटारे की ओर से लिखे गए पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय में नियमों को ताक में रखकर वित्त अधिकारी का वेतन कुलपति बीके कुठियाला ने ब़़ढा दिया। इससे यह साबित होता है कि भ्रष्टाचार हो रहा है। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले तीन सालों से रोस्टर का परीक्षण जनसंपर्क विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से नहीं करवाया है।
कुलपति कुठियाला ने नियमों को ताक में रखकर महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री को नोटिस भी जारी किया है। कटारे ने मांग की है कि इस मामले को एजेंडे में शामिल कर अगली महापरिषद की बैठक में इस पर चर्चा की जाए।
No comments:
Post a Comment