पत्रकार जरनैल सिंह को आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाकर अच्छा संकेत दिया है. पीड़तों के लिए लड़ने वाले और बागी स्वभाव के जरनैल सिंह जैसे शख्स का संसद में भेजा जाना जरूरी है. इसलिए दिल्लीवासियों को इन्हें विजयी बनाना चाहिए.
जरनैल सिंह का कहना है कि मैंने पश्चिम दिल्ली से टिकट के लिए आवेदन किया था और मुझे आम आदमी पार्टी की तरफ से सूचित किया गया कि मेरा चयन कर लिया गया है. अप्रैल 2009 में जरनैल सिंह ने तत्कालीन गृह मंत्री चिदंबरम पर 1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट देने संबंधी उनके बयान को लेकर जूता फेंका था. जरनैल सिंह उस समय दैनिक जागरण अखबार में पत्रकार थे.
No comments:
Post a Comment