Present by : toc news internet channel
जयपुर. बीवी के साथ रोजगार फ्री। है न मजेदार योजना। यह योजना सरकार नहीं मुस्लिम संगठन लेकर आए है। जी हां, अब मुस्लिम बिरादरी के युवकों को मोहतर्मा के साथ घर-परिवार चलाने के लिए रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें आईटीआई, कम्प्यूटर कोर्स, इलेक्ट्रीशियन, फीटर, आर्टिटेक्ट असिसटेंट, मोटर वाईडिंग के कोर्स शामिल किए गए है। मुस्लिम समुदाय कम्प्यूटर पर क्लिक कर अविवाहित लड़के-लड़कियों के लिए रिश्तें ढूंढ़ेगा। इसके लिए वेबसाइट बनाई गई है।लॉंच की गई इस वेबसाईट पर 250 परिवारों ने अपने अविवाहित लड़के-लड़कियों के रजिस्ट्रेशन करवाएं है।
गौरतलब है कि मंसूरी पंचायत संस्था राजस्थान और मुस्लिम मार्गदर्शी काउंसिल राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मुस्लिम समुदाय की सभी बिरादरियों के लिए परिचय सम्मेलन की श्रंखला प्रारंभ की गई है। स्टेशन रोड स्थित होटल आरको पैलेस में विशाल स्तर पर आयोजित परिचय सम्मेलन में राज्य के 22 जिलों के सैंकड़ों युवक-युवतियां ने भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको ने बताया कि मुस्लिम समुदाय में रिश्तों की कोई कमी नहीं है।
लेकिन अशिक्षा और गरीबी के कारण ही समुदाय में रिश्तें ढूढऩे में परेशानी आ रही है। इस समस्या के निराकरण के लिए ही डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू मुस्लिम मार्गदर्शी काउंसिल डॉट कॉम वेबसाईट तैयार की गई है। इस पर रजिस्टे्रशन भी किया जा सकता है तथा पहले से रजिस्ट्रड युवाओं का रिकॉर्ड देखा जा सकता है। आरको ने बताया कि परिचय सम्मेलन में ही साठ जोड़े तय हो गए। यह संस्था का तीसरा परिचय सम्मेलन था।
इससे पूर्व गत वर्ष 21 जुलाई और 29 दिसम्बर को परिचय सम्मेलन आयोजित किए गए जिसमें सैंकड़ों युवक-युवतियों ने भाग लिया। इनमें तय 53 जोड़ों का तो निकाह भी करवाया जा चुका है। परिचय सम्मेलन में तय जोड़ों का सामूहिक निकाह 20 अप्रेल को होगा। तय जोडा़े के अभिभावक यदि इससे पहले निकाह करवाना चाहते हंै तो होटल में निकाह करवाया जाएगा।
हर माह होटल में दो-तीन जोड़ों का निकाह किया जाता है। गौरतलब है कि संस्था अब तक 124 जोड़ों का निकाह करवा चुकी है। आरको ने बताया कि संस्था मुस्लिम समुदाय की सभी बिरादरियों के जोड़ों का निकाह करवाने के लिए हरदम तैयार है। जरूरतमंद जोड़ों के निकाह की सभी व्यवस्थाएं संस्था की ओर से की जाती है|
No comments:
Post a Comment