पत्रकार संगठन आल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन म.प्र. (आइसना) ने दी श्रृद्वाजंली
श्रीबोस के निधन पर सामाजिक एवं अन्य सामाजिक संगठनों गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधि ने आत्मा की शांति के लिए श्रृद्वांजली अर्पित की. श्रीबोस कुछ दिनों से अस्बस्थ थे. उन्होंने कठिन संधर्ष करते हुए पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया. साप्ताहिक समाचार पत्र राजू रिपोर्टर के सम्पादन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बिगत कई बर्षो से अॅचल में भ्रमण कर कार्य किया. श्रीबोस मृदुभाषी, मिलनसार थे. उनकी अंतिम यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधि, पत्रकारों, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पहुच कर मृतआत्मा को शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्वांजली अर्पित की।
No comments:
Post a Comment