toc news internet channel
बैंक लोन देने के नाम पर आम लोगो के साथ बैंक अधिकारी किस तरह का खेल करते हे इसका खुलासा आज उस वक्त हुआ जब कराडिया गांव के किसान परशराम राठौर ने लोकायुक्त इंदौर में शिकायत की धार में यूनियन बैंक के अस्सिटेंट मैनेजर अमित कुमार रावत उससे 4 लाख रूपये के कृषि लोन देने के बदले लोन के 6 % के रूप में मोटी रकम की मांग कर रहा हे और रिश्वत नहीं देने पर लोन नही देने या बेवजह देर करने की बात कर रहा हे इस पर लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने तत्काल मामले की जांच की और रिश्वतखोर मैनेजर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया |
प्लानिंग के अनुसार आज धार के त्रिमुत्री चौराहे पर यूनियन बेंक हे बाहर ही पानी की प्याऊ पर केमिकल युक्त रूपये देने के लिए बुलाया जैसे ही आरोपी अमित ने फरियादी किसान के हाथो से साढे सात हज़ार रूपये लिए पहले से वहा पहले से छिपे लोकायुक्त पुलिस के लोगो ने रिश्वतखोर अमित को रंगे हाथो धार दबोचा नोट की जाँच कर आरोपी अमित कुमार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही हे
No comments:
Post a Comment