राशि जमा नही करने पर जैल की कार्यवाही
toc news internet channel
विरेन्द्र तिवारी
सिवनी मालवा. होशंगावाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के पॉच ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिबों पर राशि के दुरूपयोग पर प्रकरण दर्ज किये गए है. तहसील की ग्राम पंचायत केबलाझिर सामरधा, सांटई,पीपलगोटा एवं बारासेल के सचिव और सरपंचों को सर्बशिक्षा अभियान के अन्तर्गत बर्ष 2010/11 एवं 2011/12 एवं बर्ष 2012/13 में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु दी गई लाखों रूपये की राशि के दुरूपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है.
अनुबिभागीय अधिकारी प्रकाशसिंह चौहान ने वताया कि तहसील की पॉच ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सरपंचों के बिरूद्व मध्य प्रदेश पंचायती राज ग्राम स्वराज अधिनियम 1003 की धारा 92 के तहत् प्रकरण दर्ज किए गए है. ब्लॉक स्त्रोत समन्वयक दीपक बिजोरिया की रिपोर्ट पर मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत् प्रकरण दर्ज किए गए. श्रीचौहान ने वताया कि इनके द्वारा राशि जमा नही करने पर सिबिल जैल की कार्यवाही की जाएगी.
अनुबिभागीय अधिकारी प्रकाशसिंह चौहान ने वताया कि ग्राम पंचायत केबलाझिर को बित्त बर्ष 2010/11 में माध्यमिक शाला सालई में अतिरिक्त कक्ष के लिए आबंटि राशि 8लाख 20 हजार रूपये में से 04 लाख 10 हजार रूपये गाम पंचायत केबलाझिर ऐसेन्सी को दी गई थी जिसमें से 268420 रूपये का कार्य किया गया शेष राशि सरपंच कमलावाई सचिव लक्ष्मीनारायण उईके द्वारा दुरूपयाग किया गया.
इसी प्रकार ग्राम पंचायत बारासेल की प्राथमिक शाला नापूपुरा में अतिरिक्त कक्ष के लिए बर्षं 2012/13 में 135000 रूपये की राशि ग्राम पंचायत के सरपंच मित्रा एवं सचिव रामरतन को दी गई थी उन्होंने बिना निर्माण कार्य कराए ही राशि आहरण कर ली है.
ग्राम पंचायत सामरधा के सरपंच इरपाचे एवं सचिव नर्मदा प्रसाद ने बर्ष 2009/10 एवं 2011/12 एवं बर्ष 2012/13 में प्राथमिक शाला भबन चांगडी गढाई, माध्यमिक शाला सामरधा, माध्यमिक शाला दाबिधा, प्राथमिक शाला कामठा, प्राथमिक शाला मोरधांट के लिए प्रदाय की गई राशि 1403500 रूपये में से मात्र 793755 रूपये का कार्य किया शेष राशि का दूरूपयोग किया गया.
गाम पंचायत सांटई सरपंच श्रीमति लक्ष्मीवाई एवं सचिव लौबंशी ने मध्यमिक शाला सांटई प्राथमिक शाला मौरया के अतिरिक्त कक्ष के लिए राशि 402500 रूपये बिना निर्माण कार्य किए राशि का आहरण किा गया.
ग्राम पंचायत पीपलगोटा के सरपंच बलवंतसिंह एवं सचिव सीताराम द्वारा बर्ष 2008/9 एवं 2009/10 में प्राथमिक शाला बांसपानी, माध्यमिक शाला जाटामऊ, प्राथमिक शाला नयागांब, के अतिरिक्त कक्ष के लिए प्रदाय की गई राशि 1226550 रूपये में से 5505701 का अहरण बिना निर्माण कार्य कर राशि का दूरूपयोग किया गया.
No comments:
Post a Comment