Toc
नई दिल्ली: तकनीकी के इस युग में स्मार्टफोन का चलन इस कदर बढ़ चुका है कि अब एक छोटे स्टूडेंट से लेकर बुगुर्ज व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन के बढ़ते चलन के बीच लोग स्मार्टफोन्स खुब खरीद रहे हैं। स्मार्टफोन खरीदने वाले लोग सबसे पहले उसकी बैटरी, रैम और कैमरे की इंक्वायरी करते हैं जिस स्मार्टफोन में ऐसी सारी सुविधा हो लोग ऐसे स्मार्टफोन को ज्यादा तवज्जो देते हैं। इसी बीच एक ऐसे स्मार्टफोन के विषय में जानकारी मिली है जिसे आप अगर सुपरफोन का नाम दे तो गलत नहीं होगा।
सुपरफोन ऐसा कि फीचर्स सुनकर सभी रह जायेंगे दंग
दरअसल, फिनलैंड की ट्यूरिंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज एक ऐसा स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रहा है जिसके स्पेसिफिकेशन सबसे ज्यादा स्ट्रोंग बनाते जा रहे हैं। इस सुपरफोन में दो चार छह नहीं बल्कि 12 GB RAM है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन का कैमरा 60 मेगापिक्सल का है। केवल इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन में तीन बैटरी हैं। इस स्मार्टफोन का नाम Cadenza बताया जा रहा है लेकिन कंपनी इसे Future Phone बता रही है।
ट्यू रिंग रोबोटिक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि केवल फीचर्स के मामले में ही नही, मजबूती को लेकर भी उनका यह सुपरफोन दूसरे स्मार्टफोन्स के काफी आगे है। उनका यह स्मार्टफोन लिक्विडमोर्फियम (liquidmorphium) नाम के एक मेटल से बना है जो कि एल्युमिनियम और स्टील से भी ज्यादा मज़बूत होता है। ये फोन एक हद तक हाई और लो टेम्प्रेचर को भी झेल सकेगा। ये फोन वॉटरप्रूफ भी होगा। कंपनी ने दावा किया है कि अगर इस स्मार्टफोन को एफिल टावर से भी फेंक दोगे तो यह नहीं टूटेगा।
इसके अलावा अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 16 क्रायो कोर वाले दो स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर होंगे जो इसे iPhone 7 से भी चार गुना मजबूत और एडवांस्ड फोन बना देंगे। इन प्रोसेसर का इस्तेमाल ठीक से किया जा सके इसके लिए फोन में 12GB की रैम लगी होगी। ये 2GB के अलग-अलग 6 स्लॉट में होगी। इसके अलावा इस सुपरफोन की इंटरनल मेमोरी 512GB है। इतना ही नहीं, इसे 256GB के दो माइक्रो SD कार्ड के जरिए 512GB तक और बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 5.8 इंच के qHD (1440X2560 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन की बॉडी ग्रैफीन ऑक्साइड की होगी, जिसमें लिक्विड मेटल फ्रेम लगा होगा। ये स्मार्टफोन पावरफुल कैमरा से लैस है। फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें आईमैक्स 6 के ट्रिपलेट लेंस वाला क्वॉड रियर प्राइमरी कैमरा लगा है। जो 60 मेगापिक्सल के बराबर है। इसमें 20 मेगापिक्सल का ड्युअल फ्रंट कैमरा लगा है। यानी 4K से ज्यादा शानदार 6K की तस्वीरें आसानी से खींची जा सकेंगी।
अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन की बैटरी की। इस सुपरफोन में 2400mAh की ग्रैफीन सुपरकैपिसिटर बैटरी दी गई हैं। दूसरा इसमें 1,600mAh की लीथियम-ऑयन बैटरी दी गई है और तीसरे बैकअप के रूप में इसमें हाइड्रोजन फ्यूल सेल लगाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि ट्यूरिंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज का यह सुपरफोन अगले साल यानी 2017 में लॉन्च होगा। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग की तारीख अभी तक तय नहीं की है फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि 2017 के पहले क्वार्टर में इसे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस हैंडसेट की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। फिलहाल इसके दो कलर Dark Wyvern और Dw Glaedr लॉन्च होंगे।
नई दिल्ली: तकनीकी के इस युग में स्मार्टफोन का चलन इस कदर बढ़ चुका है कि अब एक छोटे स्टूडेंट से लेकर बुगुर्ज व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन के बढ़ते चलन के बीच लोग स्मार्टफोन्स खुब खरीद रहे हैं। स्मार्टफोन खरीदने वाले लोग सबसे पहले उसकी बैटरी, रैम और कैमरे की इंक्वायरी करते हैं जिस स्मार्टफोन में ऐसी सारी सुविधा हो लोग ऐसे स्मार्टफोन को ज्यादा तवज्जो देते हैं। इसी बीच एक ऐसे स्मार्टफोन के विषय में जानकारी मिली है जिसे आप अगर सुपरफोन का नाम दे तो गलत नहीं होगा।
सुपरफोन ऐसा कि फीचर्स सुनकर सभी रह जायेंगे दंग
दरअसल, फिनलैंड की ट्यूरिंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज एक ऐसा स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रहा है जिसके स्पेसिफिकेशन सबसे ज्यादा स्ट्रोंग बनाते जा रहे हैं। इस सुपरफोन में दो चार छह नहीं बल्कि 12 GB RAM है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन का कैमरा 60 मेगापिक्सल का है। केवल इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन में तीन बैटरी हैं। इस स्मार्टफोन का नाम Cadenza बताया जा रहा है लेकिन कंपनी इसे Future Phone बता रही है।
ट्यू रिंग रोबोटिक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि केवल फीचर्स के मामले में ही नही, मजबूती को लेकर भी उनका यह सुपरफोन दूसरे स्मार्टफोन्स के काफी आगे है। उनका यह स्मार्टफोन लिक्विडमोर्फियम (liquidmorphium) नाम के एक मेटल से बना है जो कि एल्युमिनियम और स्टील से भी ज्यादा मज़बूत होता है। ये फोन एक हद तक हाई और लो टेम्प्रेचर को भी झेल सकेगा। ये फोन वॉटरप्रूफ भी होगा। कंपनी ने दावा किया है कि अगर इस स्मार्टफोन को एफिल टावर से भी फेंक दोगे तो यह नहीं टूटेगा।
इसके अलावा अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 16 क्रायो कोर वाले दो स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर होंगे जो इसे iPhone 7 से भी चार गुना मजबूत और एडवांस्ड फोन बना देंगे। इन प्रोसेसर का इस्तेमाल ठीक से किया जा सके इसके लिए फोन में 12GB की रैम लगी होगी। ये 2GB के अलग-अलग 6 स्लॉट में होगी। इसके अलावा इस सुपरफोन की इंटरनल मेमोरी 512GB है। इतना ही नहीं, इसे 256GB के दो माइक्रो SD कार्ड के जरिए 512GB तक और बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 5.8 इंच के qHD (1440X2560 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन की बॉडी ग्रैफीन ऑक्साइड की होगी, जिसमें लिक्विड मेटल फ्रेम लगा होगा। ये स्मार्टफोन पावरफुल कैमरा से लैस है। फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें आईमैक्स 6 के ट्रिपलेट लेंस वाला क्वॉड रियर प्राइमरी कैमरा लगा है। जो 60 मेगापिक्सल के बराबर है। इसमें 20 मेगापिक्सल का ड्युअल फ्रंट कैमरा लगा है। यानी 4K से ज्यादा शानदार 6K की तस्वीरें आसानी से खींची जा सकेंगी।
अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन की बैटरी की। इस सुपरफोन में 2400mAh की ग्रैफीन सुपरकैपिसिटर बैटरी दी गई हैं। दूसरा इसमें 1,600mAh की लीथियम-ऑयन बैटरी दी गई है और तीसरे बैकअप के रूप में इसमें हाइड्रोजन फ्यूल सेल लगाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि ट्यूरिंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज का यह सुपरफोन अगले साल यानी 2017 में लॉन्च होगा। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग की तारीख अभी तक तय नहीं की है फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि 2017 के पहले क्वार्टर में इसे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस हैंडसेट की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। फिलहाल इसके दो कलर Dark Wyvern और Dw Glaedr लॉन्च होंगे।
No comments:
Post a Comment