प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
शहडोल । ग्राम सरसी के उचित मूल्य दुकान चलाने वाले सेल्स मैन पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत दी है। कि वह खाद्यान्न का कालाबाजारी करता है और ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि इसको आदेशित करें कि यह हमें समय समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराये या फिर इसे हटाकर कोई अन्य व्यक्ति को भेजा जाये। हम गरीबों का अनाज बाजार में बेचता है और हमें कह देता है कि अभी अनाज आया ही नहीं।
No comments:
Post a Comment