ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
toc news internet channal
toc news internet channal
कटनी . प्रतिष्ठित कोयला व्यापारी विश्वनाथ गाडोदिया के यहॉ हुई डकैती और हत्या के सनसनी खेज वारदात को अंजाम देने वाले कंजर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को पिछले दिनों उज्जैन में पकड़े जाने खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटनी पुलिस को इसकी जानकारी हो चुकी है। परन्तु अब तक उज्जैन पुलिस से अधिकारिक सूचना नहीं भेजी गई अफिसीयल सूचना मिलते ही कटनी पुलिस आरोपियों से पूछताछ की शुरुवात करेगी ज्ञात हो की दीपावली की रात 2005 को अज्ञात डकैतों ने कोयला व्यापारी के धर दुबे कालोनी में धावा बोला था। परिवार के सदस्यों के साथ बुरी तरीके से मारपीट किया गया था और चौकीदार की जान से मार कर नृसंश हत्या कर दी गई थी सोने चॉदी के जेवरात एवं लाखों रुपय लूट कर एवं हत्या कर के फरार हो गये थे कोतवाली पुलिस ने अंधी हत्या और डकैती की इस वारदात पर संबधित के तहत अपराध दर्ज कर लिया था पर लाख कोशिशों के बावजूद अरोपियों का अब तक सुराग नहीं लगा पाई थी नहीं इनके मुखबिरों कोई सूचना मिल पाई थी उसके बाद सफलता न मिलने पर पुलिस की कोशिश धीरे धीरे डीली पड़ गई जबकि इस वारदात की सुर्खियॉ अखबार की बनी रही।
जबकी पुलिस ने जिले के कई पराधी गिरोह एवं कंजर समुदाय के लोगों को और आदतन अपराधीयों को पकडक़र कड़ी से कड़ी पूछताछ की परन्तु सफलता कहीं हाथ नहीं लगी। पिछले दो सालों में पुलिस की कोशिशें पूरी तरह नकाम हो गई थी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों उज्जैन पुलिस ने गस्त के दौरान स्टेशन के आसपास वाले क्षेत्र से कंजर गिरोह के एक सदस्य को संदिग्ध हालत में पकडा और पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला की कंजर गिरोह का सरगना सदस्य है एवं कंजर के द्वारा डकैती एवं हत्या के कई वारदात में शामिल होना बताया।
तब उज्जैन पुलिस ने इस कंजर गिरोह के सदस्य को थाने ला कर कडी पूछताछ की तो इस कंजर गिरोह ने कटनी में दो वारदात का की धटना का खुलासा किया वो भी एक ही कालोनी में दो वारदातों अंजाम देना कबूल किया आरोपी ने यह भी कबुल किया की एक साल के अंतराल में दीपावली की रात में घटना को अंजाम देना बताया आरोपी द्वारा कबुली गई कटनी जिले की दो वारदातों में से एक तो गाडोदिया परिवार के यहॉ हुई वारदात हो सकती है। पर दूसरी वारदात को लेकर असमंजस की स्थिति हे। यहॉ उल्लेखनीय की गाडोदिया परिवार के यहॉ हुई डकैती एवं हत्या के ठीक एक साल पहले दुबे कालोनी में रहने वाले कांग्रेसी नेता एवं व्यवसायी श्याम सचदेवा के यहॉ दीपावली की रात डकैती एवं हत्या की वारदात हुई थी आरोपियों ने सचदेवा परिवार के साथ बुरी तरह से मार पीट की थी इस मारपीट सचदेवा परिवार के छोटे पुत्र की बाद में मृत्यु हो गई थी यहॉ से भी डकैतों नगदी एवं आभूशण लूटकर ले गये थे हालांकि कोतवाली पुलिस ने बाद में इस डकैती एवं हत्या का पर्दाफास कर दिया था। पुलिस के मेहनत मशक्कत करने के बाद उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला निवासी पारधी गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को पकडा गया था डकैत गिरोह के सदस्य भयानक जालिम एवं खूंखार किस्म के हत्यारे थे उन्होंने लगभग डेढ दर्जन से अधिक डकैती एवं हत्या करना कबूल किया था पकड़े गये आरोपियों से नगदी एवं आभूषण तो नहीं मिला सका था पर शिनाख्त परेड के समय खुद सचदेवा परिवार के सदस्यों ने डकैतों के रुप में उनकी पहचान की थी फिर उज्जैन में पकड़े गये कंजर गिरोह के सदस्य द्वारा कटनी के एक ही कालोनी में दो वारदात कुबूल किये जाने इस मामले मे नया मोड़ आ गया। शहडोल संभाग के खूंखार कंजर गिरोह का सक्रीय सदस्य उज्जैन पकड़ा गया कई वारदाते कबुली।
जबकी पुलिस ने जिले के कई पराधी गिरोह एवं कंजर समुदाय के लोगों को और आदतन अपराधीयों को पकडक़र कड़ी से कड़ी पूछताछ की परन्तु सफलता कहीं हाथ नहीं लगी। पिछले दो सालों में पुलिस की कोशिशें पूरी तरह नकाम हो गई थी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों उज्जैन पुलिस ने गस्त के दौरान स्टेशन के आसपास वाले क्षेत्र से कंजर गिरोह के एक सदस्य को संदिग्ध हालत में पकडा और पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला की कंजर गिरोह का सरगना सदस्य है एवं कंजर के द्वारा डकैती एवं हत्या के कई वारदात में शामिल होना बताया।
तब उज्जैन पुलिस ने इस कंजर गिरोह के सदस्य को थाने ला कर कडी पूछताछ की तो इस कंजर गिरोह ने कटनी में दो वारदात का की धटना का खुलासा किया वो भी एक ही कालोनी में दो वारदातों अंजाम देना कबूल किया आरोपी ने यह भी कबुल किया की एक साल के अंतराल में दीपावली की रात में घटना को अंजाम देना बताया आरोपी द्वारा कबुली गई कटनी जिले की दो वारदातों में से एक तो गाडोदिया परिवार के यहॉ हुई वारदात हो सकती है। पर दूसरी वारदात को लेकर असमंजस की स्थिति हे। यहॉ उल्लेखनीय की गाडोदिया परिवार के यहॉ हुई डकैती एवं हत्या के ठीक एक साल पहले दुबे कालोनी में रहने वाले कांग्रेसी नेता एवं व्यवसायी श्याम सचदेवा के यहॉ दीपावली की रात डकैती एवं हत्या की वारदात हुई थी आरोपियों ने सचदेवा परिवार के साथ बुरी तरह से मार पीट की थी इस मारपीट सचदेवा परिवार के छोटे पुत्र की बाद में मृत्यु हो गई थी यहॉ से भी डकैतों नगदी एवं आभूशण लूटकर ले गये थे हालांकि कोतवाली पुलिस ने बाद में इस डकैती एवं हत्या का पर्दाफास कर दिया था। पुलिस के मेहनत मशक्कत करने के बाद उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला निवासी पारधी गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को पकडा गया था डकैत गिरोह के सदस्य भयानक जालिम एवं खूंखार किस्म के हत्यारे थे उन्होंने लगभग डेढ दर्जन से अधिक डकैती एवं हत्या करना कबूल किया था पकड़े गये आरोपियों से नगदी एवं आभूषण तो नहीं मिला सका था पर शिनाख्त परेड के समय खुद सचदेवा परिवार के सदस्यों ने डकैतों के रुप में उनकी पहचान की थी फिर उज्जैन में पकड़े गये कंजर गिरोह के सदस्य द्वारा कटनी के एक ही कालोनी में दो वारदात कुबूल किये जाने इस मामले मे नया मोड़ आ गया। शहडोल संभाग के खूंखार कंजर गिरोह का सक्रीय सदस्य उज्जैन पकड़ा गया कई वारदाते कबुली।
अभी नहीं आई आफिसीयल जानकारी: एस. पी. कटनी
इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक कटनी से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया की कंजर गिरोह के सदस्य के उज्जैन में पकडे जाने की बात उन्हें पता है यह भी पता हे की उन्होंने कटनी में कुछ अपराध किया जाना कबुल किया है इस संबंध में अब तक उज्जैन पुलिस से कोई आफिशीयल सूचना कटनी पुलिस को नही दी गई आफिशीयल सूचना मिलते ही। कटनी पुलिस आरोपियों को पूछताछ के लिये रिमांड में लेने का प्रयास करेगी।
No comments:
Post a Comment