प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet channal
शहडोल । जिला अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने ड्यूटी स्टाफ समेत सिविल सर्जन की पिटाई कर डाली। उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत गांव घुलघुली निवासी 40 वर्षीय सीमादेवी पत्नी पीआर शर्मा का गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लाए थे।
वारदात के कुछ ही घंटे पाहले पीडि़त महिला को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लाए थे। मरीज ने फीमेल मेडिकल वार्ड के बेड नंबर 28 में भर्ती होने के कुछ ही मिनटों बाद दम तोड़ दिया। घटना के दौरान मृतिका के साथ आए पांच युवकों समेत एक महिला की मौत के बाद अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए स्टाफ नर्सो के साथ मारपीट की। स्थिति का जायजा लेने वार्ड में पहुंचे सिवल सर्जन डा. टीएन चतुर्वेदी और स्टुअर्ट एसएन पाठकमरीज के परिजनों को समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने सीएस समेत स्टुअर्ड को भी गंभीर रूप से पीटा। घटना के बाद आरोपी शव छोडक़र फरार हो गए। घटना की सूचना लगते हुए कलेक्टर नीरज दुबे समेत एसडीएम गजेन्द्र सिंह, टीआई और तहसीलदार स्थल पर पहुंचे।
वारदात के कुछ ही घंटे पाहले पीडि़त महिला को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लाए थे। मरीज ने फीमेल मेडिकल वार्ड के बेड नंबर 28 में भर्ती होने के कुछ ही मिनटों बाद दम तोड़ दिया। घटना के दौरान मृतिका के साथ आए पांच युवकों समेत एक महिला की मौत के बाद अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए स्टाफ नर्सो के साथ मारपीट की। स्थिति का जायजा लेने वार्ड में पहुंचे सिवल सर्जन डा. टीएन चतुर्वेदी और स्टुअर्ट एसएन पाठकमरीज के परिजनों को समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने सीएस समेत स्टुअर्ड को भी गंभीर रूप से पीटा। घटना के बाद आरोपी शव छोडक़र फरार हो गए। घटना की सूचना लगते हुए कलेक्टर नीरज दुबे समेत एसडीएम गजेन्द्र सिंह, टीआई और तहसीलदार स्थल पर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment