
जब उनसे पूछा गया कि वह चांद पर हनीमून मनाने कैसे जा सकती हैं तो उनका कहना था कि जब शाहरुख खान चांद पर फ्लैट ले सकते हैं तो मैं चांद पर हनीमून बनाने क्यों नहीं जा सकती है। हनीमून तक की बात करने वाली राखी को इस बात का भी डर है कि कहीं बाबा रामदेव उन्हें अपनी बहन न बोल दें। राखी ने इससे पहले यह भी कहा था कि वह राहुल गांधी के साथ शादी करना चाहती है लेकिन सोनिया गांधी के साथ उनकी दाल नहीं गलेगी।
No comments:
Post a Comment