प्रतिनिधि// उदय सिंह पटेल ( सिहोरा //टाइम्स ऑफ क्राइम )
प्रतिनधि से संपर्क:- 9329848072
toc news internet channal
toc news internet channal
सिहोरा . बिना मेडिकल डिग्री तथा लायसेंस के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों को जबलपुर गढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रिश्ते में पिता-पुत्र है। जिनके खिलाफ औषधि और चमत्कारिक औषधि अधिनियम के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर संपूर्ण प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है। सी.एस.पी. गोरखपुर राजेश तिवारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व गुप्तेश्वर निवासी कमला पटेल ने लिखित शिकायत कर झोलाछाप डॉक्टर (पिता-पुत्र) पर कार्रवाई की मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि ग्राम मगरमुंहा (शहपुरा) निवासी दुर्गा पटेल उर्फ दुर्गेश अपने बेटे रूपेन्द्र पटेल के साथ बाजनमठ (वृद्धाश्रम) के पीछे कैंसर के नाम पर लूट खसोट कर रहे हैं। शिकायत में आरोप है कि दुर्गा पटेल तथा रूपेन्द्र प्राणघातक प्रतिबंधित दवाईयाँ मरीजों को देते है, जिनके सेवन से कुछ समय के लिए कैंसर पीडि़त मरीज अपने आपको ठीक समझने लगते हें। उक्त झोलाछाप पिता-पुत्र पर यह आरोप था कि उन्होंने अपने प्रचार में जिन लोगों के नाम बताये हैं उनमें से किसी को भी कैंसर नहीं हुआ था। जानकारी के अनुसार शिकायत पर जांच करने पर पाया गया कि झोलाछाप डॉक्टर दुर्गा ने अपने पिता उत्तम पटेल उम्र 90 वर्ष को कैंसर से मुक्त करने की बात कहीं थी।
किन्तु जांच में पाया गया कि उत्तम पटेल कभी भी कैंसर से पीडि़त नहीं थे, और उनकी उम्र केवल 66 वर्ष की है। इसके अलावा पुलिस ने मेडीकल कालेज कैंसर विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर श्याम जी रावत के साथ दुर्गा क्लीनिक पर दबिश दी तो पाया कि दुर्गा पटेल केवल 8 वीं पास है और उसके पास चिकित्सा संबंधी कोई डिग्री (प्रमाण पत्र) नहीं है। अत: सी.एस.पी. श्री तिवारी के अनुसार संपूर्ण तथ्यों की जांच के बाद आरोपी दुर्गा पटेल और उसके बेटे रूपेन्द्र पटेल पर धारा 420, 34 भ.द.वि. तथा औषधि (चिकित्सा) अधिनियम 1954 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों (झोलाछाप) डॉक्टरों कों गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम मगरमुंहा (शहपुरा) निवासी दुर्गा पटेल उर्फ दुर्गेश अपने बेटे रूपेन्द्र पटेल के साथ बाजनमठ (वृद्धाश्रम) के पीछे कैंसर के नाम पर लूट खसोट कर रहे हैं। शिकायत में आरोप है कि दुर्गा पटेल तथा रूपेन्द्र प्राणघातक प्रतिबंधित दवाईयाँ मरीजों को देते है, जिनके सेवन से कुछ समय के लिए कैंसर पीडि़त मरीज अपने आपको ठीक समझने लगते हें। उक्त झोलाछाप पिता-पुत्र पर यह आरोप था कि उन्होंने अपने प्रचार में जिन लोगों के नाम बताये हैं उनमें से किसी को भी कैंसर नहीं हुआ था। जानकारी के अनुसार शिकायत पर जांच करने पर पाया गया कि झोलाछाप डॉक्टर दुर्गा ने अपने पिता उत्तम पटेल उम्र 90 वर्ष को कैंसर से मुक्त करने की बात कहीं थी।
किन्तु जांच में पाया गया कि उत्तम पटेल कभी भी कैंसर से पीडि़त नहीं थे, और उनकी उम्र केवल 66 वर्ष की है। इसके अलावा पुलिस ने मेडीकल कालेज कैंसर विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर श्याम जी रावत के साथ दुर्गा क्लीनिक पर दबिश दी तो पाया कि दुर्गा पटेल केवल 8 वीं पास है और उसके पास चिकित्सा संबंधी कोई डिग्री (प्रमाण पत्र) नहीं है। अत: सी.एस.पी. श्री तिवारी के अनुसार संपूर्ण तथ्यों की जांच के बाद आरोपी दुर्गा पटेल और उसके बेटे रूपेन्द्र पटेल पर धारा 420, 34 भ.द.वि. तथा औषधि (चिकित्सा) अधिनियम 1954 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों (झोलाछाप) डॉक्टरों कों गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment