ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
toc news internet channal
गाडरवारा । नगरपालिका में पशु हाकरों द्वारा नगर के मुख्य मार्ग से पशुओं को भगाकर बाहरी रोड़ पर छोड़ दिया जाता है। जिस कारण आने जाने वाले ट्रकों से पशु ओं को टक्कर मार कर हत्या की जा रही है। पशुओं को हकाकर कांजी हाऊस में बंद करने की बजह उन्हें आउटर में क्यों छोड़ा जाता है। 20/07/2011 में 2 पशुओं की हत्या हो चुकी है। फिर कांजी हाऊस क्यो खोला गया है। जब पशु वहा जाते ही नही।
सचिव की मानमानी
ग्राम पंचायत भटेरा में रोजगार गांराटी योजना के तहत जिन मजदूरों को काम पर लगाया गया था । उन सभी मजदूरों का भुगतान अभी तक नही दिया गया है। और ग्राम पंचायत में अनेक निर्माण कार्य की योजनाओं के अंतर्गत रकम स्वीकृ त है। जिनकी सामग्री खरीदी जा चुकी है। जिसका रिकार्ड सचिव शेख राफीक के पास है। इस कारण सभी कार्य रूके पढ़े।
No comments:
Post a Comment