toc news internet channal
बालकोनगर। बालको महिला मंडल ने बालकोनगर के सेक्टर-1 स्थित प्रगति भवन में रंगारंग हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया। गीत, नृत्य और संगीत की इंद्रधनुषी प्रस्तुतियों से मंडल की सदस्याओं ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश त्यागी ने महिलाओं को हरियाली तीज की बधाई देते हुए उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बालको महिला मंडल के कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। शारदा संगीत विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती मधु थवाईत कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक के रूप में मौजूद थीं।
बालको महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मोनिशा गुप्ता ने अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों एवं मंडल की सदस्याओं को तीज की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि तीज का रंगारंग उत्सव बालको महिला मंडल हर वर्ष आयोजित करता है जिसमें सदस्याओं की ओर से उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाती है। उन्होंने बताया कि बालको महिला मंडल आयोजित कार्यक्रमों को श्रीमती कमलेश त्यागी एवं श्रीमती मधु थवाईत का भरपूर सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार सावन में प्रकृति की छटा निखर उठती है ठीक वैसे ही श्रीमती त्यागी, श्रीमती थवाईत एवं बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ गई है।
तीज उत्सव में मंडल की सदस्याओं ने समूह गीत, एकल एवं समूह नृत्य की प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। श्रीमती त्यागी ने भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीमती थवाईत ने देवी भजन की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में तीज सुंदरी स्पर्धा हुई। स्पर्धा के दौरान कैटवॉक, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आदि आयोजित किए गए। विभिन्न चरणों के बाद तीज सुंदरी का खिताब श्रीमती मोनिका सिंह को मिला। श्रीमती थवाईत ने विजेता के नाम की घोषणा की। श्रीमती कमलेश त्यागी ने श्रीमती मोनिका सिंह को तीज सुंदरी का ताज पहनाया। विभिन्न श्रेणियों में नौ अन्य प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में झूले का प्रबंध किया गया था। श्रीमती त्यागी, श्रीमती थवाईत, श्रीमती गुप्ता एवं मंडल की अन्य पदाधिकारियों और सदस्याओं ने झूले का आंनद उठाया।
श्रीमती त्यागी, श्रीमती थवाईत, श्रीमती गुप्ता, श्रीमती ममता मिश्रा, श्रीमती मीना मंत्री, श्रीमती रेखा बालाकृष्णन, श्रीमती कुसुमलता बर्नवाल एवं श्रीमती प्रतिभा जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा बालाकृष्णन एवं श्रीमती अंजू शर्मा ने किया। श्रीमती प्रियंका जैन ने आभार जताया।
No comments:
Post a Comment