तहसील प्रमुख // मनोज सोनी (बेगमगंज // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क: 9893217906
toc news internet channal
toc news internet channal
बेगमगंज । स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नि:शुल्क कड़ाई-बुनाई एवं सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन नगर के पुराना कालेज भवन में भारी अव्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न कराया गया। इस परीक्षा में नगर बेगमगंज के चार प्रशिक्षण केन्द्रों में हदाईपुरा, खिरियानारायणदास, चुरक्का, बड़ापुरा नगर पालिका व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों के ३४० बालिकाओं सहित महिलाओं ने भाग लिया। इन ३४० बालिकाओं एवं महिलाओं को एक पेड़ के नीचे खुली जगह में बैठाकर परीक्षाएं सम्पन्न कराई गई जिससे कई परीक्षार्थियों में काफी आक्रोश देखने को मिला। परीक्षा लेने आए संस्था के अध्यक्ष विजय कपूर,प्रभारी निर्देशक श्रीमती प्रतिभा सिंह, कार्यक्रम अधिकारी अनिल सिंह उपस्थित थे। इन महानुभव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर बेगमगंज में चार प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किए गए है इन केन्द्रों के ३४० परीक्षार्थियों ने आज परीक्षाएं दी गई जो पास होगे उन्हें सिलाई कड़ाई का डिप्लोमा दिया जायेगा।
इसके साथ ही उक्त सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रों को हमारी संस्था द्वारा सिलाई मशीन एवं प्रशिक्षण केन्द्रों का किराया दिया जाता है और प्रशिक्षण देने वाले को वेतन दिया जाता है। जहां नि:शुल्क सिलाई कड़ाई, ब्यूटी पार्लर आदि के बारे में सिखाया जाता है। इसके साथ ही संस्था के अध्यक्ष विजय कपूर का कहना था कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार तीन दिन तक चलेगा। लेकिन कुछ प्रशिक्षण केन्द्र संचालकों का कहना था कि खर्चा-भत्ता तीन दिन का लिया जाता है और सब कार्यक्रम एक ही दिन में निपटाकर खानापूर्ति की जाती है। ऐसे कई एनजीओ और संस्थाओं द्वारा भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार को करोड़ों रूपए का चूना लगा रहे है।
जबकि इन परीक्षार्थियों में कई ऐसी बालिकाएं और महिलाएं शामिल थी जिन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र पर किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण ही प्राप्त नही किया है। फर्जी नाम और डिप्लोमाओं से संख्या ज्यादा बताकर शासन को चूना लगाने वाला काम किया जा रहा है।
इसके साथ ही उक्त सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रों को हमारी संस्था द्वारा सिलाई मशीन एवं प्रशिक्षण केन्द्रों का किराया दिया जाता है और प्रशिक्षण देने वाले को वेतन दिया जाता है। जहां नि:शुल्क सिलाई कड़ाई, ब्यूटी पार्लर आदि के बारे में सिखाया जाता है। इसके साथ ही संस्था के अध्यक्ष विजय कपूर का कहना था कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार तीन दिन तक चलेगा। लेकिन कुछ प्रशिक्षण केन्द्र संचालकों का कहना था कि खर्चा-भत्ता तीन दिन का लिया जाता है और सब कार्यक्रम एक ही दिन में निपटाकर खानापूर्ति की जाती है। ऐसे कई एनजीओ और संस्थाओं द्वारा भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार को करोड़ों रूपए का चूना लगा रहे है।
जबकि इन परीक्षार्थियों में कई ऐसी बालिकाएं और महिलाएं शामिल थी जिन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र पर किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण ही प्राप्त नही किया है। फर्जी नाम और डिप्लोमाओं से संख्या ज्यादा बताकर शासन को चूना लगाने वाला काम किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment