प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
शहडोल । वसूली की शिकायत एवं जनता से खराब व्यवहार करने के आरोप में नवीन थाना गोहपारू में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामनरेश दुबे, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह एवं आरक्षक राजेन्द्र तिवारी को पुलिस अधीक्षक सुधीर लाड ने लाइन अटैच कर दिया है स्मरणीय है कि गोहपारू नए थाना के उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री लाड ने अपने उद्बोधन में कहा था कि सभी पुलिस कर्मी जनता से अच्छा व्यवहार करे तथा पूरी निष्ठा वईमानदारी सेअपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने कहा था कि हमारी अपेक्षा में जो खरा नही उतरेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इसलिए पुलिस अधीक्षक ने शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही की।
No comments:
Post a Comment