तहसील प्रमुख// राजीव जैन (गाडरवारा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
toc news internet channal
toc news internet channal
गाडरवारा । गाडरवारा यूनियन बैंक में फार्म का अभाव है। बैंक में खाते खोलने के लिये जो फार्म नि:शुल्क मिलते है। उन्हीं फार्म को गरीब ग्रमीण जनता 10 रूपये में फोटो काफी करवा कर काम चला रही है। गरीब परिवार के बगाों को शासन द्ववारा 400 रूपये युनिफार्म के मिलने है। राशि खाते में ही जमा होकर मिलना है। ग्रमीण महिलाओं का कहना है। काम काज को छोड़ कर कब तक बैंको के चक्कर लगाते रहेगें है। कभी आय जाति के लिये तो क भी बैंको में फार्म जमा करने के लिये। 400 रूपये के लिये ग्रमीण 400 चक्कर लगा चुके है। अभी और कितने चक्कर लगाने बाकी है। प्रात्त जाकारी अनुसार सभी बैंको में ग्रामीण व गरीब परिजनों के खाते खोलने में बैंक उदासीन रवैया अपनाती है। शायद इसलिये गरीबों द्वारा उनके बैंक में रूपये तो जमा होगे नहीं बल्कि उनके काम को बोझ बढ़ जायेगा।
गाडरवारा-जी.आर.पी. थाने के सुरक्षा कर्मियों को थाने में सुविधा का अभाव बना हुआ है। बरसात में थाने के प्रांगण में पानी भर जाता है। जिसमें मैदान में कीचड़ हो जाती है। जी आर पी थाने में बिजली सप्लाई बंद होते ही थाना में अधेरा हो जाता है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि थाने में ना ही जनरेटर की सुविधा है और ना ही इनवेटर की यदि इसी दौरान कोई घटना घटित हो जाती है तो रिर्पाेट लिखने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। प्रात्त जानकारी अनुसार बार-बार शिकायत करने पर भी ध्यान नही दिया जा रहा है।
जी.आर.पी. सुरक्षा कर्मियों को सुविधा का अभाव
गाडरवारा-जी.आर.पी. थाने के सुरक्षा कर्मियों को थाने में सुविधा का अभाव बना हुआ है। बरसात में थाने के प्रांगण में पानी भर जाता है। जिसमें मैदान में कीचड़ हो जाती है। जी आर पी थाने में बिजली सप्लाई बंद होते ही थाना में अधेरा हो जाता है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि थाने में ना ही जनरेटर की सुविधा है और ना ही इनवेटर की यदि इसी दौरान कोई घटना घटित हो जाती है तो रिर्पाेट लिखने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। प्रात्त जानकारी अनुसार बार-बार शिकायत करने पर भी ध्यान नही दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment