प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
शहडोल । कलेक्टर नीरज दुबे ने एक आदेश देकर जिले के सभी शासकीय स्कूलों में सरस्वती पूजा, वार्षिकोत्सव एव बाल दिवस के नाम पर प्रवेश के समय राशि वसूली पर रोक लगा दी है। आदिवासी विकास विभाग से जारी पत्र क्रमांक 3051 दिनांक 7 जुलाई 2011 के अनुसार कलेक्टर को शिकायते मिल रही थी कि प्रवेश शुल्क के नाम पर छात्र-छात्राओं से मनमानी राशि वसूली की जा रही है।
उन्होंने इस आदेश से जिले के समस्त स्कूलों के प्राचार्यो को निर्देश जारी किया है कि वह हाईस्कूल में अधिकतम 140 रुपए और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो सौ रुपए से ज्यादा राशि नही ली जाएगी।
साथ अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति व निर्धन छात्रों के सक्षम न होने पर उनसे कोई राशि न ली जाए। कोई भी यदि बाल दिवस सरस्वती पूजा व वार्षिकोत्सव के नाम पर फीस वसूलेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।
No comments:
Post a Comment