यदि पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने का प्रयास किया तो उस स्थिति में इजराइल में बना यह इजराइली अवाक्स यानी अर्ली वार्निंग सिस्टम तुरंत ही भारत को सूचना दे देगा.
उसके बाद पल भर में भारत की जमीन से एक के बाद एक कई मिसाइलें पाकिस्तान की उस मिसाइल पर हमला कर उसे नेस्तनाबूत कर देंगी.
आइए बताते हैं कि इजराइली अवाक्स कैसे पहले ही भारत को हमले की सूचना दे देगा.
1 – पाकिस्तान यदि जमीन, समुंद्र या हवा से भारत पर हमला करता है तो उस स्थिति में भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान सीमा पर तैनात अवाक्स यानी अर्ली वार्निंग सिस्टम तुरंत इसकी सूचना कंमाड आॅफिस को देंगे. पहले जब दुश्मन हमारी सीमा पर आ जाता था तब पता चलता था लेकिन अवाक्स दुश्मन मिसाइल या जहाज के घर से निकलते ही उसकी सूचना दे देता है.
4
2 – भारत दक्षिण एशिया का पहला देश है, जिसके पास हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली वाला जहाज है. ये जंगी जहाज 400 वर्ग किलोमीटर में दुश्मन की हर हरकत पर पैनी नजर रखता है और कंट्रोल रूम को पलपल की खबर देता है.
3 – फाल्कन रडार भारत को इजराइल ने दिया है. चीन ने इजराइल से इसको लेने की बहुत कोशिश की लेकिन अमरीकी के मना करने पर इजराइल रह रडार चीन को नहीं दिया.
4 – फाल्कन एक तरह का जंगी जहाज है. इस सिस्टम की मदद से पाकिस्तानी सेना की बार्डर पर या रावलपिंडी अथवा स्वात घाटी में क्या मूवमेंट है उसकी जानकारी भारत को रहती है. यही नहीं यह जमीन हवा और पानी पर एक साथ निगरानी करता है.
5 – फाल्कन में रक्षात्मक से साथ साथ आक्रामक क्षमताएं भी हैं. फाल्कन अपने दुश्मनों के राडार की कार्य-प्रणाली पर भी गड़बड़ी पैदा कर सकता है. युद्ध के समय यदि ऐसा होता है तो दुश्मन में खलबली मच जाती है. क्योंकि सिग्नल कोर किसी भी सेना का आधार होता है. बिना सूचना के वे पंगु हो जाती हैं.
6 – फाल्कन बिना अपनी जगह छोड़े दुश्मनों के जहाजों और मिसाइलों की निगरानी कर सकता है. फाल्कन को जैसे ही किसी मिसाइल का पता लगता है वह यह भी पता लगा लेता है कि मिसाइल दुश्मन की है या दोस्त की.
7 – चार सेंसरों से युक्त फाल्कन अपने दुश्मनों पर चारों तरफ सैकड़ों मीलों तक नजर रख सकता है और चाहे दिन हो या रात, सर्दी हो या बरसात, किसी भी मौसम में, कम से कम ऊँचाई तक उड़ने वाले जहाज भी इसकी नजर से बच नहीं सकते.
ये है इजराइली अवाक्स (अर्ली वार्निंग सिस्टम) – भारत के पास फाल्कन के अलावा और इजराइली अवाक्स अर्ली वार्निंग सिस्टम है लेकिन फाल्कन इनमें सबसे अधिक स्मार्ट और आधुनिक है, जो दुनियों के चुनिंदा देशों के पास ही है. लेकिन भारत के दुश्मन पाकिस्तान और चीन के पास ये अत्याधुनिक तकनीक नहीं है.
उसके बाद पल भर में भारत की जमीन से एक के बाद एक कई मिसाइलें पाकिस्तान की उस मिसाइल पर हमला कर उसे नेस्तनाबूत कर देंगी.
आइए बताते हैं कि इजराइली अवाक्स कैसे पहले ही भारत को हमले की सूचना दे देगा.
1 – पाकिस्तान यदि जमीन, समुंद्र या हवा से भारत पर हमला करता है तो उस स्थिति में भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान सीमा पर तैनात अवाक्स यानी अर्ली वार्निंग सिस्टम तुरंत इसकी सूचना कंमाड आॅफिस को देंगे. पहले जब दुश्मन हमारी सीमा पर आ जाता था तब पता चलता था लेकिन अवाक्स दुश्मन मिसाइल या जहाज के घर से निकलते ही उसकी सूचना दे देता है.
4
2 – भारत दक्षिण एशिया का पहला देश है, जिसके पास हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली वाला जहाज है. ये जंगी जहाज 400 वर्ग किलोमीटर में दुश्मन की हर हरकत पर पैनी नजर रखता है और कंट्रोल रूम को पलपल की खबर देता है.
3 – फाल्कन रडार भारत को इजराइल ने दिया है. चीन ने इजराइल से इसको लेने की बहुत कोशिश की लेकिन अमरीकी के मना करने पर इजराइल रह रडार चीन को नहीं दिया.
4 – फाल्कन एक तरह का जंगी जहाज है. इस सिस्टम की मदद से पाकिस्तानी सेना की बार्डर पर या रावलपिंडी अथवा स्वात घाटी में क्या मूवमेंट है उसकी जानकारी भारत को रहती है. यही नहीं यह जमीन हवा और पानी पर एक साथ निगरानी करता है.
5 – फाल्कन में रक्षात्मक से साथ साथ आक्रामक क्षमताएं भी हैं. फाल्कन अपने दुश्मनों के राडार की कार्य-प्रणाली पर भी गड़बड़ी पैदा कर सकता है. युद्ध के समय यदि ऐसा होता है तो दुश्मन में खलबली मच जाती है. क्योंकि सिग्नल कोर किसी भी सेना का आधार होता है. बिना सूचना के वे पंगु हो जाती हैं.
6 – फाल्कन बिना अपनी जगह छोड़े दुश्मनों के जहाजों और मिसाइलों की निगरानी कर सकता है. फाल्कन को जैसे ही किसी मिसाइल का पता लगता है वह यह भी पता लगा लेता है कि मिसाइल दुश्मन की है या दोस्त की.
7 – चार सेंसरों से युक्त फाल्कन अपने दुश्मनों पर चारों तरफ सैकड़ों मीलों तक नजर रख सकता है और चाहे दिन हो या रात, सर्दी हो या बरसात, किसी भी मौसम में, कम से कम ऊँचाई तक उड़ने वाले जहाज भी इसकी नजर से बच नहीं सकते.
ये है इजराइली अवाक्स (अर्ली वार्निंग सिस्टम) – भारत के पास फाल्कन के अलावा और इजराइली अवाक्स अर्ली वार्निंग सिस्टम है लेकिन फाल्कन इनमें सबसे अधिक स्मार्ट और आधुनिक है, जो दुनियों के चुनिंदा देशों के पास ही है. लेकिन भारत के दुश्मन पाकिस्तान और चीन के पास ये अत्याधुनिक तकनीक नहीं है.
No comments:
Post a Comment