Toc News
*जावरा। महिला आरक्षक रक्षा नागदा से एक पत्रकार ने कल कालुखेडा बस स्टेण्ड पर सरेराह रोककर छेड़खानी की अपने आपको पत्रकार होने का रोब जाडते हुए कहने लगा कि मैं नवभारत समाचार पत्र का पत्रकार हूं तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो और तुम्हें जो करना हो कर लेना ऐसा कहते हुए कहने लगा की मेरी पहुंच नेताओ व वरिष्ठ पत्रकारों से है। बाद में रक्षा नागदा में कालूखेड़ा थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओ में आरोपी राकेश मालवीय के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आज जावरा न्यायालय मे पेश किया जहा से माननीय न्यायाधीश ने पत्रकार मालवीय को जेल भेज दिया*
*इनका कहना*
*मेरे साथ पत्रकार राकेश मालवीय द्वारा जो छेडछानी की गयी उसको लेकर मेरे द्वारा पुलिस थाने मे आवेदन दिया*
*रक्षा नागदा महिला पुलिस आरक्षक*
*आरोपी पत्रकार मालवीय के खिलाफ धारा 354, 509 IPC के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया गया जहा से उसे जेल भेजा गया*
*एम एस कनेश थाना प्रभारी कालुखेडा*
*PTC*
*सरकारी वाहन होने के बाद भी कालुखेडा पुलिस आरोपी पत्रकार मालवीय को आज प्रायवेट वाहन से न्यायालय ले गयी जब की एक महिला का मामला था क्या पुलिस किसी के दबाव मे थी यह एक सोचने वाली बात होगी.
*जावरा। महिला आरक्षक रक्षा नागदा से एक पत्रकार ने कल कालुखेडा बस स्टेण्ड पर सरेराह रोककर छेड़खानी की अपने आपको पत्रकार होने का रोब जाडते हुए कहने लगा कि मैं नवभारत समाचार पत्र का पत्रकार हूं तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो और तुम्हें जो करना हो कर लेना ऐसा कहते हुए कहने लगा की मेरी पहुंच नेताओ व वरिष्ठ पत्रकारों से है। बाद में रक्षा नागदा में कालूखेड़ा थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओ में आरोपी राकेश मालवीय के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आज जावरा न्यायालय मे पेश किया जहा से माननीय न्यायाधीश ने पत्रकार मालवीय को जेल भेज दिया*
*इनका कहना*
*मेरे साथ पत्रकार राकेश मालवीय द्वारा जो छेडछानी की गयी उसको लेकर मेरे द्वारा पुलिस थाने मे आवेदन दिया*
*रक्षा नागदा महिला पुलिस आरक्षक*
*आरोपी पत्रकार मालवीय के खिलाफ धारा 354, 509 IPC के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया गया जहा से उसे जेल भेजा गया*
*एम एस कनेश थाना प्रभारी कालुखेडा*
*PTC*
*सरकारी वाहन होने के बाद भी कालुखेडा पुलिस आरोपी पत्रकार मालवीय को आज प्रायवेट वाहन से न्यायालय ले गयी जब की एक महिला का मामला था क्या पुलिस किसी के दबाव मे थी यह एक सोचने वाली बात होगी.
No comments:
Post a Comment