TOC NEWS
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के महानायक ने एक बार फिर महानायक वाला काम किया है। जेंडर इ्क्वलिटी पर चल रही बहस में बिग बी ने ऐसा काम किया है जिसे सुनकर आप उनके जबरा फैन बन जाएंगे। दरअसल अपने ट्वीट में पहली बार अपनी मौत का जिक्र करते हुए अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में अमिताभ बच्चन के हाथ में एक पेपर है जिस पर उन्होंने जेंडर एक्वलिटी का एक बेहतरीन उदहारण दिया है।
अमिताभ ने लिखा है, वे अपनी सारी संपत्ति अपने दोनों बच्चों के नाम करते हैं, इसमें उन्होंने लिखा है, 'मेरी मौत के बाद मेरे पीछे जो कुछ बचेगा, वह मेरी बेटी और बेटे में बराबर बंटेगा'। बता दें कि अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा इनके बेटा और बेटी हैं। अमिताभ इस ट्वीट में एक बैनर लिए दिख रहे हैं, जिसमें genderequality और WeAreEqual के हैशटेग से इस संदेश को उन्होंने ट्वीट किया है। अमिताभ बच्चन ने यह घोषणा की है कि जेंडल इ्क्वलिटी के वह पक्षधर रहे हैं। इसलिए वह बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं करते हैं।
महानायक के पास है इतनी प्रॉपर्टी
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में गिने जाते हैं, फिल्मों में उनका लंबा करियर रहा है, वे 80 और 90 के दशक के 'एंग्री यंग मैन' कहे जाते हैं। उनके नाम कई सुपरहिट फिल्में हैं। उनकी प्रॉपर्टी 400 मिलियन यूएस डॉलर(40 करोड़ यूएस डॉलर) आंकी गई है। आपको बता दें कि एक हफ्ते बाद ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा और उससे पहले ही बिग बी ने अपनी इस स्टेटमेंट के जरिए उन लोगों को कड़ा संदेश दे दिया है जो बेटों को ही सबकुछ मानते हैं।
No comments:
Post a Comment