TOC NEWS
भारतीय रेलवे द्वारा मार्च 2017 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन को पूर्ण रूप से पहले निजी रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन की देख-रेख के समस्त अधिकार प्राइवेट कम्पनी बंसल ग्रुप को सौंपे गये।इस स्टेशन पर रेलवे केवल गाड़ियों का संचालन करेगी तथा रेलवे स्टेशन का संचालन प्राइवेट कंपनी बंसल ग्रुप करेगी। भारतीय रेल ने बंसल ग्रुप के साथ पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत समझौता किया।
बंसल ग्रुप के साथ किए गये समझौते के तहत तीन वर्ष में बंसल हैथवे इस रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करेगी। गौरतलब है कि जनवरी 2015 में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देश के 8000 रेलवे स्टेशनों को पीपीपी योजना के तहत आधुनिक बनाए जाने की घोषणा की थी। रेल मंत्री ने कहा था कि इन रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर, शॉपिंग, रेस्टोरेंट तथा वाई-फाई सुविधाएं दी जायेंगी।
इस समझौते के बाद हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों की पार्किंग से लेकर खान-पान तक बंसल ग्रुप के अधीन होगा तथा इससे होने वाली आय भी इसी कंपनी को मिलेगी. इससे भारतीय रेलवे को हबीबगंज रेलवे स्टेशन से प्राप्त होने वाली 2 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व की हानि होगी.
- इस समझौते के तहत तीन वर्ष में 100 करोड़ रुपये की लागत से हबीबगंज रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जायेगा।
- इसे इस प्रकार विकसित किये जायेगा जिससे आपात स्थिति में रेलवे स्टेशन को चार मिनट में खाली कराया जा सकेगा।
- आग लगने की स्थिति में यात्री छह मिनट में सुरक्षित स्थान तक पहुंच जायेंगे।
- यहां लगाए जाने वाले विद्युत् उपकरणों को चलाने के लिए सौर उर्जा का उपयोग किया जायेगा।
- हबीबगंज रेलवे स्टेशन में छह लिफ्ट लगाई जायेंगी।
- साथ ही इस रेलवे स्टेशन में 11 एस्केलेटर भी लगाये जायेंगे।
- जो यात्री पैदल जाते हैं उनके लिए दो सबवे बनाये जायेंगे।
- पार्किंग के लिए 284 कारों, 839 दो पहिया वाहनों तथा 5 बसों की पॉर्किंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment