TOC NEWS
पटना “मुकुन्द सिंह” छात्रा की शादी रोकने के लिए उसकी नंगी तस्वीरें बनाकर फेसबुक पर अपलोड किये जानेका बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में बुधवार को गया जिलेकी पुलिस ने आरा नवादा थाना के न्यू शीतल टोला इलाके में छापेमारी कर मुख्य आरोपी युवक के मामा रंजीत राम को धर दबोचा। उसका भांजा भाग निकला।
पकड़ा गया आरोपी रंजीत राम,आरा के न्यू शीतल टोला निवासी राजेन्द्र राम का पुत्र बताया जाता है। इसके लिए गया जिलेकी महिला थाना की थानाध्यक्ष मीरा कुमारी व एसीएसटी थानाध्यक्ष योगेन्द्र रविदास के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम यहां आई थी।
इस दौरान दोपहर में नवादा थाना के इंस्पेक्टर नेयाज अहमद के सहयोग से छापेमारी कर आरोपियों में एक को पकड़ा गया। गया महिला थाने की थानाध्यक्ष मीरा कुमारी ने बताया कि कोतवाली थानाक्षेत्र की एक युवती की शादी तय हो गयी है। आरा के न्यू शीतल टोला निवासी रंजीत राम व उसका भांजा अरमान मल्लिक दोनों की रिश्तेदारी छात्रा के घर में थी।
दोनों अक्सर आया-जाया करते थे।इस दौरान रंजीत का भांजा छात्रा के संपर्क में रहता था और उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। छात्रा के घर वाले इस रिश्तेके खिलाफ थे। इस दौरान छात्रा की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी रंजीत व उसका भांजा अरमान मल्लिक दोनों शादी रोकने के लिए छात्रा के अलावा उसकी बहनों व मां तक की न्यूड तस्वीरें कम्प्यूटर से तैयार की थी।इसके बाद उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। इसे लेकर आठ फरवरी को गया जिले के महिला थाना में केस दर्ज कराया गया था।इस दौरान जांच में आरोप सही पाए जाने पर गिरफ्तारी के आदेश दिये गये थे। रंजीत की शादी तीन साल पहले पटना जिले के खगौल में हुई थी।
No comments:
Post a Comment