TOC NEWS
भोपाल। आईएसआई खोरासन मॉड्यूल के सक्रिय सदस्य सैफुल्लाह को 11 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद मंगलवार देर रात एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) ने मार गिराया। बताया जाता है कि इस मामले का मास्टर माइंड दानिश अख्तर करीब डेढ़ साल भोपाल में रहा। उसने ही दोनों संदिग्धों को ट्रेनिंग दी थी।पकड़े गए तीनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया...
सीएम ने दिया बयान...
मप्र के सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि, 'आतंकियों ने ट्रेन में पाइप बम रखा था। उसकी तस्वीर सीरिया में ISIS सरगनाओं को भी भेजी थी।' ये ब्लास्ट देश में आईएसआईएस का पहला हमला है। बता दें कि मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन में शाजापुर के पास हुए ब्लास्ट में 9 लोग जख्मी हो गए थे। इस मामले में पिपरिया पुलिस ने एक बस को टोल नाके पर रोक कर तीन संदिग्धों को अरेस्ट कर लिया।इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके सुरक्षा घेरे में 2-3 बुलेटप्रूफ स्पेशल गार्ड तैनात किए गए हैं। बुधवार को जब मुख्यमंत्री विधानसभा पहुंचे, तो ये गार्ड उनके साथ तैनात थे।
इस बीच पिपरिया से पकड़े गए तीनों आरोपियों को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गिरीश दीक्षित की कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें 23 मार्च तक की रिमांड पर भेजा गया है। एटीएस ने दलील दी कि आरोपियों को लखनऊ और कानपुर लेकर जाना है। इस दौरान जज ने आरोपियों से सरकारी वकील की पेशकश की, तो उन्होंने जवाब दिया कि, वे अपना वकील खुद करेंगे।
ब्लास्ट करके लखनऊ लौटना चाहते थे संदिग्ध
-शिवराज ने न्यूज एजेंसी को बताया, 'संदिग्ध लखनऊ और कन्नौज के थे। उन्हें अपने काम को अंजाम देकर लखनऊ ही लौटना था।'
-'मंगलवार को वे पुष्पक एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे थे।'
-'उनके पास जो एक्सप्लोसिव्स मिले हैं, उन पर लिखा है- 'आईएसआईएस- हम भारत में हैं'।'
-'उन्होंने ट्रेन में बम फिट करने की तस्वीर सीरिया में बैठे अपने सरगनाओं को भेजी। इससे साबित होता है कि वे आईएसआईएस से जुड़े हुए थे।'
'इंटरनेट से सीखा बम बनाना'
-शिवराज से ये भी बताया, 'आतंकियों ने बम बनाने का पूरा मेकैनिज्म इंटरनेट से सीखा। इसके बाद उन्होंने ब्लास्ट करने की ट्रेनिंग ली।'
-'सुबह 7.30 बजे उन्होंने पाइप बम को ट्रेन की अपर बर्थ पर रखा गया था। उन्होंने 2 घंटे में बम फटने के लिए बाकायदा टाइमर भी लगाया था।'
-'चूंकि बम अपर बर्थ पर था, इसके चलते नुकसान कम हुआ।'
-'हमारी एटीएस सेंट्रल एजेंसियों से लगातार कॉन्टैक्ट में थी। इसके चलते मास्टरमाइंड अतीक मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश और सैयद मीर हुसैन को पकड़ लिया गया है।'
-एमपी के आईजी लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देउस्कर ने पुष्टि की थी कि भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुआ ब्लास्ट आतंकी हमला ही था।
-देउस्कर ने कहा था, 'ये एक आईईडी ब्लास्ट था। आईईडी ब्लास्ट हमेशा आतंकी हमला ही होता है।'
ब्लास्ट के बाद ऐसी हो गई थी डिब्बे की हालत। बोगी में फैल गया था सफेद पावडर। ब्लास्ट के बाद मच गई थी अफरा-तफरी। इस हमले में 9 लोग घायल हुए थे। शिवराज ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, \'संदिग्ध लखनऊ और कन्नौज के थे।
No comments:
Post a Comment