TOC NEWS @ http://tocnews.org/
चुनावी समर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आपसी विवाद भी सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के बीच विवाद की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद भूपेश बघेल ने अपना पद त्यागने की चेतावनी भी दी है. इसके बाद से चर्चाओं का दौर है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के बचे 18 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना था. सूची लगभग तय कर ली गई थी, लेकिन कुछ नामों को लेकर पीएल पुनिया और भूपेश बघेल में मतभेद था. इसकी को लेकर दोनों में विवाद हो गया.
बताया जा रहा है कि इसके बाद ही कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची कल जारी नहीं की. चुनाव में नामाकंन की अंतिम तारीख 2 नवंबर है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज शाम तक प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. विवाद को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक जारी नहीं हुआ है.
No comments:
Post a Comment