कमलनाथ मंत्रिमंडल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल. कमलनाथ मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 25 दिसंबर को होगा। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ मंत्रिमंडल गठन को लेकर हो रही चर्चाओंके बीच कमलनाथ के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी तय हो गया है। जानकारी के मुताबिक कमलनाथ मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 25 दिसंबर को आयोजित होगा। भोपाल के राजभवन में होने वाला यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू होगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नई सरकार में मंत्री पद के लिए विधायकों के नाम तय करने को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में देर रात तक बैठक की थी। कमलनाथ गुरुवार को दिल्ली पहुंच गए थे और यहां सांसद सिंधिया से मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा की थी।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में पार्टी के भीतर अलग-अलग गुटों और क्षेत्रीय संतुलन को बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है। इसे देखते हुए मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा लंबी चल रही है। मंत्रिमंडल में वरिष्ठ सदस्यों को शामिल करने के साथ चार निर्दलियों में से दो को मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने पर भी चर्चा हो रही है।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में पार्टी के भीतर अलग-अलग गुटों और क्षेत्रीय संतुलन को बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है। इसे देखते हुए मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा लंबी चल रही है। मंत्रिमंडल में वरिष्ठ सदस्यों को शामिल करने के साथ चार निर्दलियों में से दो को मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने पर भी चर्चा हो रही है।
No comments:
Post a Comment