नरसिंहपुर : कर्ज माफ होने से जिले के किसानों ने खुशी का माहौल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा किसानों के दो लाख रूपये तक के अल्पकालीन ऋण माफी करने के निर्णय से नरसिंहपुर जिले के किसान खुश हैं। इसे किसानों के हित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला बताया जा रहा है।
जिले की तहसील नरसिंहपुर के ग्राम जल्लापुर के कृषक कुलदीप शर्मा कहते हैं कि राज्य की नई सरकार ने किसानों की पीड़ा को समझा है और दो लाख रूपये के ऋण माफी से किसानों को राहत मिलेगी। यह किसानों को हित में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय है। श्री शर्मा अपनी सोयाबीन की उपज बेचने के लिए कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर आये हुये थे।
इसी तरह ग्राम बम्हौरी के किसान भीकम कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किसानों की परेशानी को समझा है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने शपथ लेते ही किसानों के हित में कार्य करना शुरू कर दिया है। श्री भीकम कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में अपने मक्का की फसल बेचने के लिए आये हुये थे।
उल्लेखनीय है कि कृषि ऋण माफी के संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीयकृत तथा सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में राज्य शासन द्वारा पात्रतानुसार पात्र पाये गये किसानों के दो लाख रूपये की सीमा तक के 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल ऋण माफ करने का आदेश जारी किया गया है।
No comments:
Post a Comment