TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल. प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पांच महीने पहले ली गई, ग्रुप-4 की परीक्षा के नतीजों को लेकर उम्मीदवारों में आक्रोश है। प्रदेश भर से आए सैकड़ों उम्मीदवारों ने बेरोजगार सेना के बैनर तले प्रदर्शन कर जांच की मांग की।
इन प्रदर्शनकारियों ने युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी को कॉल करके बुलाया। फिर उनके साथ मंत्रालय पहुंचकर सीएम कमलनाथ से मिले। बेरोजगार सेना ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में जांच की मांग की। सीएम कमलनाथ ने मुख्य सचिव को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
भोपाल, होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, शहडोल, नीमच, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई इलाकों से आए उम्मीदवार पहले चिनार पार्क में इकट्ठे हुए। वहां से ये पीईबी के दफ्तर पहुंचे। बेरोजगार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अक्षय हुंका के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की। हुंका ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार जाते- जाते एक और घोटाला कर गई। परीक्षा के रिजल्ट के बाद चयनित टॉप टेन उम्मीदवारों की सूची में कुछ नाम ऐसे शामिल कर लिए गए जो पहले दी गई परीक्षा में 42 फीसदी अंक भी नहीं ला सके थे।
No comments:
Post a Comment